Read more!

धनाश्री वर्मा ने साड़ी पहन दिखाया स्टाइल, ग्लैमरस लोक फैन्स के यूं आए रिएक्शन...Photo वायरल

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने फैन्स के साथ सिल्वर साड़ी पहन फोटो शेयर की हैं, जो काफी पसंद की जा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
धनाश्री वर्मा की फोटो वायरल
नई दिल्ली:

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) सोशल मीडिया पर कुछ ज्यादा ही एक्टिव रहती हैं. धनाश्री एक बेहतरीन डांसर हैं और आए दिन वो अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) डांसर होने के साथ भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की पत्नी भी हैं. लेकिन वो अपने डांस से ले ही पहचानी जाती हैं. वहीं इस बार उन्होंने अपना कोई डांस वीडियो नहीं बल्कि अपनी ग्लैमरस फोटो शेयर की हैं. इन फोटो में देखा जा सकता है कि धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने सिल्वर कलर की शिमर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. साड़ी में धनाश्री का लुक काफी शानदार लग रहा है.

धनाश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स के साथ शेयर की है. इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Just growing with the flow'. वहीं फैन्स उनका ये लुक देख उन पर फिदा हो गए हैं और जमकर उनकी तारीफें कर रहे हैं. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'Your hair is very pretty', तो दूसरे ने लिखा है 'Glowing and growing forever, love u lots'. इसी के साथ इन फोटो पर अब तक 214 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें, हालही में धनाश्री वर्मा का 'ओये होये' सॉन्ग रिलीज हुआ है, जिसे फैन्स खूब पसंद कर रहे हैं. इस गाने में धनाश्री और जस्सी गिल की केमिस्ट्री काफी शानदार है. वहीं धनाश्री वर्मा के इंस्टाग्राम पर 4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर उनके डांस वीडियो धमाल मचा रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Election Results 2025: PM Modi की ये बात सुनकर AAP क्यों घबराई | BJP | Arvind Kejriwal