बिग बॉस ओटीटी 3 में हुई धमाल के इस एक्टर की एंट्री, कर चुके हैं अक्षय कुमार से लेकर आमिर खान तक के साथ काम

अब बिग बॉस ओटीटी 3 में बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर की एंट्री होने वाली है, जो अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और अक्षय कुमार सहित कई बड़े एक्टर के साथ काम कर चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिग बॉस ओटीटी 3 में हुई धमाल के इस एक्टर की एंट्री
नई दिल्ली:

ओटीटी का चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी 3 इस महीने शुरू होने वाला है. इस बार शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि अनिल  कपूर है. वहीं बिग बॉस ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट्स को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. टीवी हो या ओटीटी, बिग बॉस में छोटे से लेकर बड़े पर्दे तक के कई सितारे हिस्सा ले चुके हैं. अब बिग बॉस ओटीटी 3 में बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर की एंट्री होने वाली है, जो अनिल कपूर, अमिताभ बच्चन, संजय दत्त और अक्षय कुमार सहित कई बड़े एक्टर के साथ काम कर चुका है. इस एक्टर का नाम जावेद जाफरी है. 

जावेद जाफरी बॉलीवुड के चर्चित कलाकारों में से एक हैं. बिग बॉस खबरी के अनुसार बिग बॉस ओटीटी 3 के लिए शो के मेकर्स ने जावेद जाफरी को अप्रोच किया है. हालांकि इसको लेकर बिग बॉस ओटीटी 3  के मेकर्स की ओर से किसी भी तरह के आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. कॉमेडियन जगदीप के बेटे जावेद जाफरी कई हिंदी फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुके हैं. उन्हें पोगो टीवी और हंगामा पर ताकेशीस कैसल और निंजा वॉरियर पर कमेंट्री करने के लिए जाना जाता है.

Advertisement

उन्हें आखिरी बार 2022 की नेटफ्लिक्स फिल्म जादूगर में देखा गया था. जावेद जाफरी सलाम नमस्ते, धमाल, सिंह इज किंग, 3 इडियट्स और बाला जैसे हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं. वह एक शानदार कॉमेडियन कलाकार भी है. बात करें बिग बॉस ओटीटी 3 की तो सोमवार को शो के मेकर्स ने एक वीडियो प्रोमो शेयर कर बताया है कि बिग बॉस ओटीटी 3 इस महीने 21 तारीख को शुरू होने वाला है. सोशल मीडिया पर शो से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस कमेंट कर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi के विकास को लेकर Kejriwal का BJP पर पलटवार, कहा- 2041 का Master Plan अभी तक इंतजार कर रहा है