Deepika Singh ने वीडियो शेयर कर बताया अपना डांसिंग सीक्रेट, बोलीं- 50 बार वर्कआउट दोहराती हूं...देखें Video

दीपिका सिंह (Deepika Singh)  इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें टफ वर्कआउट करते देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
दीपिका सिंह का वर्कआउट वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी सीरियल 'दिया और बाती हम' की मशहूर अभिनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. दीपिका सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो भी अकसर शेयर करती रहती हैं. दीपिका सिंह ने 'दिया और बाती हम' सीरियल से इंडस्ट्री में कदम रखा था. इस सीरियल ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. वहीं अब वो सोशल मीडिया पर अपने डांस वीडियो से सुर्खियों में बनी हुई हैं. हालही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने डांसिंग का सीक्रेट फैन्स के साथ शेयर किया है.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है. इस वीडियो में देख जा सकता है कि, दीपिका काफी टफ वर्कआउट कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है 'मेरी बेहतर डांसिंग रीलों का राज. मेडिसिन बॉल एब्स वर्कआउट. प्रत्येक अभ्यास के कम से कम 50 दोहराव करें. मेडिसिन बॉल का उपयोग कोर स्ट्रेंथ बनाने के लिए किया जाता है, जिसका अर्थ है आपके पेट और पीठ में मांसपेशियों का निर्माण. यह उचित संरेखण के माध्यम से संतुलन, मुद्रा और समग्र कल्याण में मदद करता है'. उनके इस वीडियो को फैन्स द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा है. 

दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.

Featured Video Of The Day
China Victory Day Parade: Beijing में शक्ति प्रदर्शन कर रहा 'ड्रैगन', Kim Jong और Putin बने मेहमान