Deepika Singh ने देवरानी संग झूमकर किया टपोरी डांस, बार-बार देखा जा रहा Video

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपना लेटेस्ट डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी देवरानी के साथ टपोरी डांस करती नजर असा रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
दीपिका सिंह का डांस वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी जगत की जानी मानी अभनेत्री दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपनी एक्टिंग और स्टाइल के दम पर इंडस्ट्री में नाम कमाया है. दीपिका ने सीरियल 'दिया और बाती हम' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस सीरियल में उन्होंने संध्या राठी का किरदार निभाया था. जिसे दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया गया था. इसी के साथ दीपिका सिंह (Deepika Singh) सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रीय रहती हैं. आए दिन दीपिका अपने डांस वीडियो फैन्स के साथ शेयर करती नजर आती हैं. इसी क्रम में उन्होंने अपना एक और वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो में उन्होंने टपोरी डांस किया है. जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. 

दीपिका सिंह (Deepika Singh) ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकांउट पर शेयर किया है. इस वीडियो में वो अपनी देवरानी के साथ 'हारे हारे हम तो हारे' सॉन्ग के रीमिक्स पर टपोरी डांस करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'प्रिय देवरानी @sristi.goyal.96 आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपको ढेर सारा प्यार और शुभकामनाएं. आपको जीवन में सभी अच्छी चीजों का आशीर्वाद मिले. वहीं दीपिका का ये फनी डांस देख फैन्स जमकर ठहाके लगा रहे हैं. उनके एक फैन ने लिखा है 'Wow so cute sisters', तो दूसरे ने लिखा है 'बहुत शानदार'.

दीपिका सिंह (Deepika Singh) का 'दिया और बाती हम' सीरियल से पॉपुलेरिटी का ग्राफ बढ़ा. जिसके बाद उन्होंने 2 मई साल 2014 को इस सीरियल के डायरेक्टर से शादी कर ली. दीपिका का एक बेटा भी है. एक्ट्रेस का स्क्रीन से एक लंबा ब्रेक लेने के बाद अब वे जल्द ही अपने पति द्वारा निर्देशित 'कमा के खाले' फिल्म में नजर आएंगी. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर दी थी.

Featured Video Of The Day
Breaking News: सी पी राधाकृष्णन होंगे उप-राष्ट्रपति पद के लिए NDA के उम्मीदवार