चिंकी-मिंकी ने शेयर किया BTS वीडियो, यूं हवा में उड़ती नजर आईं दोनों बहने...देखें video

टीवी की फेमस चिंकी मिंकी (Chinki Minki) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. उन्होंने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनको हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
चिंकी मिंकी ने शेयर किया BTS वीडियो
नई दिल्ली:

टीवी की फेमस चिंकी-मिंकी (Chinki Minki) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. सोशल मीडिया पर अकसर उनके डांस वीडियो जमकर वायरल होते नजर आते हैं. चिंकी-मिंकी का असली नाम सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) है लेकिन इंडस्ट्री में वो चिंकी-मिंकी के नाम से ही प्रसिद्ध है. वहीं सोशल मीडिया पर दोनों जुड़वां बहनों की जोड़ी काफी फेमस है. वो आए दिन फैन्स के साथ अपने डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. इस बार भी उन्होंने अपना लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है मगर इस बार उन्होंने एक BTS वीडियो शेयर किया है, जो उनके शूटिंग सेट का है.

सुरभि समृद्धि (Surabhi Samriddhi) ने ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, दोनों बहनें अपने शूटिंग का एक सिन कर रही हैं जिसका BTS वीडियो उन्होंने पोस्ट किया है. इस वीडियो में दोनों बहनों को हवा में उड़ते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'It isn't as easy as it seems, BTS of Hero Gayab Mode on!'. वहीं फैन्स को भी उनका ये वीडियो काफी पसंद आ रहा है. उनके इस वीडियो को कुछ ही देर में 461 हजार से ज्यादा बार देखा जा चूका है और 90 हजार से ज्यादा इसपर लाइक आ चुके हैं.

Advertisement

बता दें कि, चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें स्वीटी और मिठी के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
UP के Pilibhit में हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी ढेर, Gurdaspur थाने पर हाल में फेंका था बम | BREAKING