चिंकी-मिंकी ने 'Simple Dimple' सॉन्ग पर किया जोरदार डांस, बार-बार देखा जा रहा है Video

जुड़वां बहनें सुरभि-समृद्धि ने इंस्टाग्राम पर एक शानदार डांस वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें 'Simple Dimple' सॉन्ग पर डांस करते हुए देखा जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सुरभि-समृद्धि ने शेयर किया डांस वीडियो
नई दिल्ली:

जुड़वां बहनें सुरभि-समृद्धि जिन्हें चिंकी मिंकी के नाम से भी जाना जाता है. वो सोशल मीडिया पर काफी फेमस हैं. इन दिनों सुरभि-समृद्धि डांस वीडियो खूब देखने को मिल रहे हैं. सुरभि-समृद्धि अकसर सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के साथ शानदार डांस वीडियो शेयर करती रहती हैं. फैन्स इन जुड़वां बहनों की जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. चिंकी-मिंकी एक बार फिर अपना डांस वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों बहनें 'Simple Dimple' सॉन्ग पर जोरदार डांस करती नजर आ रही हैं, ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है. 

'Simple Dimple' सॉन्ग पर डांस वीडियो किया शेयर

सुरभि-समृद्धि ने अपना ये डांस वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में दोनों बहनें 'Simple Dimple' सॉन्ग पर जोरदार डांस कर रही हैं. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Zumpak zumpak, We don't know why but we hear this'. वीडियो में दोनों ने ब्लू शॉर्ट और पिंक कलर की शर्ट पहनी हुई है. फैन्स को उनक ये वीडियो खूब पसंद आ रहा है. वीडियो पर अब तक 77 हजार से ज्यादा लाइक आ चुके हैं.

इस सीरियल में आ रही हैं नजर

बता दें कि, चिंकी मिंकी यानी सुरभि समृद्धि अभी सब टीवी के शो 'हीरो' में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. शो में उन्हें स्वीटी और मिठी के किरदार में देखा जा सकता है. वहीं चिंकी मिंकी ने 'द कपिल शर्मा शो' से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस शो से उन्हें जबरदस्त पहचान मिली थी.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश में जगहों के नाम बदलने का सिलसिला जारी है | Mohan Yadav