मोस्ट कॉन्ट्रोवर्सियल शो बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर में जबरदस्त हंगामे चल रहे हैं. शो इन दिनों खूब चर्चाओं में बना हुआ है. वैसे तो घर के अंदर शुरुआत से ही कंटेस्टेंट के बीच कहा-सुनी शुरू हो गए थी. जहां एक तरफ शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के झगड़ों के वीडियो सामने आए थे. दूसरी तरफ प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) और नेहा भसीन (Neha Bhasin) जिगरी दोस्ती भी टूट गई थी. अब घर से एक और वीडियो सामने आया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) का जोरदार गुस्सा देखने को मिल रहा है.
बिग बॉस ओटीटी के हाउस से प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) का ये वीडियो वूट सिलेक्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) का गुस्सा सातवें आसमान पर नजर आ रहा है. प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) इतने गुस्से में हैं कि, बिग बॉस के घर का सामान तोड़ रहे हैं. वीडियो में उन्हें घर का सामान उठा कर स्विमिंग में फेकते हुए देखा जा सकता है. जिसके बाद अक्षरा, प्रतीक को समझाने आती है कि, सामान टूट रहा है. वपर प्रतीक कहते हैं टूटने दो कम शो हिट हो जाएगा. प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehejpal) के इस गुस्से को देख सभी हैरान हैं आखिर ऐसा क्या हुआ जो प्रतीक इतना नाराज हैं और घर का सामान तोड़ रहे हैं. जानने के लिए देखें शाम 7 बजे वूट सिलेक्ट एप पर.