Bigg Boss OTT Hindi S2: बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान करेंगे होस्ट, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख पाएंगे एकदम फ्री

Bigg Boss OTT 2: सलमान खान का यह रियलिटी शो बहुत जल्द जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाला है. इतना ही नहीं शो के रिलीज की तारीख की भी घोषणा हो चुकी है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bigg Boss OTT 2: बिग बॉस ओटीटी 2 इस तारीख से होगा शुरू
नई दिल्ली:

बिग बॉस ओटीटी 2 की लेकर लंबे समय से चर्चाओं का बाजार गर्म है. काफी वक्त से ऐसी खबरें हैं कि ओटीटी के इस रियलिटी शो को सलमान खान होस्ट करने वाले हैं. बिग बॉस ओटीटी का पहला सीजन वूट पर रिलीज हुआ था. इस बीच भाईजान के बिग बॉस ओटीटी 2 को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आई है. सलमान खान का यह रियलिटी शो बहुत जल्द जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाला है. इतना ही नहीं शो के रिलीज की तारीख की भी घोषणा हो चुकी है. 

बिग बॉस ओटीटी 17 जून को शुरू होगा. इस बात की जानकारी मेकर्स ने जियो सिनेमा के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए दी गई है. मेकर्स ने बिग बॉस ओटीटी 2 का एर टीजर शेयर किया है. इस टीजर में सलमान खान का शानदार स्वैग देखने को मिल रहा है. वह टीजर में डांस करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं. भाईजान टीजर में कहते हैं, 'इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी.' बिग बॉस ओटीटी 2 का यह टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

शो का इंतजार कर रहे दर्शक टीजर को काफी पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 2 का हिस्सा बनने की लिस्ट में अब तक कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं. इनमें सिंगर और टीवी होस्ट आदित्य नारायण, मॉडल और एक्ट्रेस पूनम पांडे,एक्ट्रेस पूजा गोर और अंजलि अरोड़ा के नाम की अफवाह है. हालांकि अभी तक कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं है. जबकि सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन को यह शो ऑफर किया गया था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया. इसका खुलासा खुद उन्होंने किया था. गौरतलब है कि पहला सीजन फिल्म निर्माता करण जौहर ने होस्ट किया था, जिसकी विनर एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल थीं. 

सिंगिंग स्किल की तारीफ करने पर Parineeti Chopra ने पैपराजी को कहा Thank You

Featured Video Of The Day
NDTV Indian Of The Year 2025: IISc की प्रोफेसर Gali Madhavi Latha को ‘साइंस आइकन ऑफ द ईयर’