20 days ago

Bigg Boss 19 Contestants Live Updates: बिग बॉस 19 का लेटेस्ट एपिसोड टकराव, रणनीति और सत्ता परिवर्तन से भरपूर रहा. इस एक एपिलोज में साम, दाम, दंड और भेद के सारे रंग देखने को मिल गए। बसीर और प्रणीत की लड़ाई से लेकर फराहना एक महत्वपूर्ण टास्क जीतने, अभिषेक की कप्तानी की समीक्षा और घरवालों के बीच हुई तीखी झड़पों तक, यह दिन काफी उथल-पुथल भरा रहा. यही नहीं, कुनिका सदानंद तो सारी हदें ही लांघती नजर आईं. आइए जानते हैं बिग बॉस हाउस में क्या चल रहा है और पढ़ते हैं तान्या मित्तल, अभिषेक बजाज, बसीर अली, अवेज दरबार, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, मृदुल तिवारी, कुनिका सदानंद, नेहल चुडासमा, नीलम गिरी, फरहाना भट्ट और अमाल मलिक  के बारे में लेटेस्ट अपडेट्स...

Here are the LIVE Updates of Bigg Boss 19

Sep 25, 2025 14:31 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: अवेज ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा!

अवेज दरबार (Awez Darbar) एक अनोखी ड्रेस में सबसे सामने आते हैं और सबका ध्यान अपनी ओर खींचते हैं. अभिषेक, मृदुल और गौरव खन्ना (जीके) उसकी तारीफों के पुल बांध देते हैं, और जीके अवेज के दस्तानों को लेकर मजाक में कहते हैं, "क्या तुम इन दस्तानों के साथ तान्या से मुकाबला करने की सोच रहे हो?" ये बातें सुनकर अवेज अभिषेक को अपना असिस्टेंट बना लेते हैं और पूरे घर में अपनी ड्रेस दिखाते हैं.

Sep 25, 2025 13:22 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: फरहाना बनाम अभिषेक: तौलिया संस्करण

बसीर अभिषेक को समझाता है कि फरहाना को पता ही नहीं चला कि वह उसका तौलिया इस्तेमाल कर रही है—उसे लगा कि यह तान्या के तैराकी के लिए दिए गए तौलियों में से एक है. लेकिन जब फरहाना को पता चलता है, तो वह अचानक आ जाती है और अभिषेक से बहस शुरू कर देती है, जिससे एक छोटी सी गलती पूरे नाटक में बदल जाती है.

Sep 25, 2025 11:54 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: एविक्शन का असर: जीशान का नजरिया

जीशान, नीलम और मृदुल के साथ एविक्शन के असर का विश्लेषण करते हैं. वे कहते हैं, 'अगर जीके (गौरव खन्ना) चले जाते हैं, तो हमारे ग्रुप में किसी पर कोई असर नहीं पड़ेगा. अगर प्रणीत चले जाते हैं, तो अवेज को नुकसान होगा. अगर अभिषेक चले जाते हैं, तो अशनूर पर असर पड़ेगा, और अगर अभिषेक चले जाते हैं, तो उनका पूरा खेल बिगड़ सकता है.' 

इसके अलावा, मृदुल खुले तौर पर स्वीकार करते हैं कि अभिषेक और अशनूर के साथ उनका तालमेल ठीक नहीं है, इसलिए वे उनसे कम ही बात करते हैं.

Sep 25, 2025 11:33 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: जब प्रणीत ने वनलाइनर से बसीर का बजाया बैंड

बसीर और प्रणीत का एक मजेदार वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बसीर प्रणीत से कहते हैं कि चल घर जा. इस पर प्रणीत कहते हैं कि तू क्या ड्राइवर है, छोड़ के आएगा घर. इस पर बसीर पूछते हैं तू कौन है. प्रणीत अपने स्टैंडअप कॉमेडी स्टाइल में कहते हैं कि मैं पैसेंजर हूं.

Sep 25, 2025 11:27 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: शहबाज बने लव गुरु

मजाकिया लम्हों में, शहबाज ने फरहाना को 'बसीर के प्यार के जाल में फंसने' के लिए चिढ़ाया और पूरे दिन उनकी खिंचाई करते रहे, घर के स्वयंभू लव गुरु की भूमिका निभाते रहे.

Sep 25, 2025 10:45 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: बिग बॉस हाउस में नाश्ते का ड्रामा!

बिग बॉस हाउस में उस समय अफरा-तफरी मच जाती है जब कुनिका बर्तन धोने और किचन साफ होने तक खाना बनाने से मना कर देती है. बसीर और फरहाना इस बहस में कूद पड़ते हैं, और जीशान का नाम भी घसीट लिया जाता है. लगता है नाश्ते से पहले ही दिन की शुरुआत आग से हो गई है.

Advertisement
Sep 25, 2025 10:37 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: बिग बॉस 19 में आया नया टास्क, फिर मचेगा हंगामा

बिग बॉस ने तीन अलग-अलग पार्टियों के साथ एक नए टास्क की घोषणा की, जिसमें हर राउंड से घर के सदस्य धीरे-धीरे बाहर होते गए. चूंकि अशनूर फराहना से हारने के बाद पहले ही कप्तानी की दौड़ से बाहर हो चुकी थीं, और फराहना ने पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी, इसलिए दोनों में से कोई भी इसमें हिस्सा नहीं लेगी. पहली पार्टी की थीम पजामा पार्टी थी- घरवालों को जब भी संगीत बजेगा, नाचना होगा, और जैसे ही संगीत बंद होगा, जल्दी से एक बिस्तर पर कब्जा कर लेना होगा, और एक बिस्तर पर सिर्फ एक ही प्रतियोगी को अनुमति होगी.

Sep 25, 2025 10:30 (IST)

Bigg Boss LIVE Updates: फराहना और कुनिका की झड़प

बाद में, एक सामान्य बातचीत तब उग्र हो गई जब फराहना ने कुनिका को स्वार्थी कहने के लिए फटकार लगाई. बात तेजी से बिगड़ गई: फराहना ने कुनिका को "Stupid Woman" बताया. कुनिका ने भी पलटवार करते हुए फराहना को "potty mouth" करार दिया, फराहना ने जवाब में कहा, 'तुम एक बेवकूफ औरत हो' और "घटिया औरत", और उसे उसके मुंह पर ये बातें दोहराने की चुनौती दी. यह लड़ाई बेहद निजी हो गई, जिससे घरवाले स्तब्ध रह गए क्योंकि दोनों के बीच लगातार गालियाँ बकी जा रही थीं.

Featured Video Of The Day
BJP Second List में 12 दिग्गजों के नाम, Maithili Thakurको Alinagar से मिला टिकट | Bihar Elections
Topics mentioned in this article