23 days ago

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: बिग बॉस 19 टिकट टू फिनाले के विनर का नाम सामने आ चुका है. कुनिका सदानंद घर से बाहर हो गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर बताया जा रहा है कि बिग बॉस 19 के पहले फाइनलिस्ट गौरव खन्ना बन गए हैं. लेकिन अभी तक आफिशल कुछ नहीं हुआ है. लेकिन गौरव खन्ना के फैन्स में जरूर खुशी की लहर दौड़ गई है. बता दें कि सलमान खान की मेजबानी में बिग बॉस 19 ने 24 अगस्त 2025 को धमाकेदार शुरुआत की, जो ‘घरवालों की सरकार' थीम पर आधारित है. जियोहॉटस्टार और कलर्स टीवी पर प्रसारित यह सीजन घरवालों को संसदीय शैली में फैसले लेने की ताकत देता है, जिससे बहसें, गठबंधन और धोखे का दौर चला. बिग बॉस 19 अठारह अलग-अलग कंटेस्टेंट्स के साथ शुरू हुआ. फरहाना भट्ट, अमाल मलिक, तान्या मित्तल, प्रणीत मोर, कुणिका सादानंद, शहबाज बादेशा, अश्नूर कौर, मालती चहर, गौरव खन्ना, आवेज दरबार, नगमा मिर्जाकर, बशीर अली, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, नीलम गिरी, नेहल चुडास्मा, जीशान कादरी और नतालिया इस शो में बतौर कॉन्टेस्टेंट आए. 7 दिसंबर को होने वाले ग्रैंड फिनाले में सलमान खान के साथ की बॉलीवुड सितारे नजर आएंगे. क्या अमाल ट्रॉफी जीतेंगे या अश्नूर का स्ट्रगल जीतेगा? 93 दिनों का यह सफर ड्रामा, इमोशंस और सस्पेंस से भरपूर रहा है. दर्शक वोटिंग से फैसला होगा—कौन बनेगा बिग बॉस? लेकिन उससे पहले एक नजर बिग बॉस 19 फिनाले लाइव अपडेट्स पर...

बिग बॉस 19 फिनाले लाइव अपडेट्स | Bigg Boss 19 Finale Live Updates

Nov 26, 2025 19:00 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: फिनाले से पहले टूट जाएगी अमाल मलिक और शहबाज बदेशा की दोस्ती

एक नए प्रोमो में शहबाज, गौरव खन्ना से अमाल के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं, जो साफ तौर पर उसके बर्ताव और फरहाना के साथ बॉन्ड को लेकर कन्फ्यूज हैं. वह कहते हैं, "मुझे कुछ समझ नहीं आ रहा है," और अमाल का उनके प्रति अचानक नरम रवैया उन्हें परेशान कर रहा है.

Nov 26, 2025 17:33 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी ने दी शुभकामनाएं

फिनाले वीक शुरू होने से पहले अभिषेक बजाज और मृदुल तिवारी बिग बॉस 19 के सभी कंटेस्टेंट्स को फिनाले वीक के लिए शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा है कि सबको ऑल द बेस्ट.

Nov 26, 2025 16:57 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: तान्या मित्तल और प्रणित मोरे के बीच हुई लड़ाई

बिग बॉस 19 के घर में तान्या मित्तल का झगड़ा अब प्रणित मोरे के साथ देखने को मिला है. जिसमें फरहाना के साथ भी प्रणित की बहस देखने को मिली है. झगड़े का जुड़ा मेकर्स ने एक प्रोमो भी रिलीज किया है. 

Nov 26, 2025 11:32 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: गौरव खन्ना को मिल गई है बिग बॉस 19 की टिकट टू फिनाले

बिग बॉस 19 को लेकर बिग बॉ़स खबरी ने बड़ा अपडेट दिया है. बताया जा रहा है कि गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 की टिकट टू फिनाले मिल चुकी है. 

Nov 26, 2025 11:29 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: जानें किस दिन होगा बिग बॉस 19 का मीडिया राउंड?

बिग बॉस 19 के फिनाले से पहले मीडिया राउंड यानी बिग बॉस हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस होने वाली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, वीकेंड का वार के एपिसोड शूट के बाद 29 नवंबर शनिवार को मीडिया राउंड रखा जाएगा. वहीं यह एपिसोड मंडे को टीवी पर टेलीकास्ट होने की खबरे हैं.

Nov 26, 2025 10:37 (IST)

Bigg Boss 19 Finale Live Updates: तान्या मित्तल, अश्नूर कौर और गौरव खन्ना में घमासान

बिग बॉस 19 की टिकट टू फिनाले के लिए रेस शुरू हो गई है और इसें तान्या, अश्नूर और गौरव के बीच घमासान हो गया है. लेटेस्ट प्रोमो में तान्या कहती हैं कि अशनूर सिर्फ ग्रुप से आगे आई है. फिनाले तक नहीं पहुंचेगी, लिख के ले लो.

Featured Video Of The Day
UP Assembly Winter Session: विधानसभा शीत सत्र की शुरुआत आज, SIR का मुद्दा उठाएंगे Akhilesh | CM Yogi
Topics mentioned in this article