Bigg Boss 18: एक दो बार नहीं विवियन डीसेना को कई बार हुआ बिग बॉस ऑफर, इस एक्टर ने कर डाला खुलासा

बिग बॉस 18 में इन दिनों कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब शो के अंदर दो अच्छे दोस्त एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. यह दोनों दोस्त करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना हैं. लेटेस्ट एपिसोड में इन दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Bigg Boss 18: एक दो बार नहीं विवियन डीसेना को कई बार हुआ बिग बॉस ऑफर
नई दिल्ली:

बिग बॉस 18 में इन दिनों कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब शो के अंदर दो अच्छे दोस्त एक-दूसरे के खिलाफ हो गए हैं. यह दोनों दोस्त करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना हैं. लेटेस्ट एपिसोड में इन दोनों के बीच काफी विवाद देखने को मिला है. एपिसोड में टाइम गॉड चुनने के लिए नया टास्क हुआ है. जिसके लिए करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना को चुना गया है. इस टास्क में दोनों कंटेस्टेंट्स के बीच वाद-विवाद का तगड़ा मुकाबला हुआ. इस दौरान करण वीर मेहरा ने खुलासा किया कि विवियन डीसेना को बिग बॉस का शो कई बार ऑफर हुआ.

टाइम गॉड टास्क में शिल्पा शिरोडकर को राज माता बनाया गया है. ऐसे में उनके सामने करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना ने एक-दूसरे के खिलाफ अपनी राय रखी. इस दौरान करण वीर मेहरा ने विवियन डीसेना पर मतलबी होने का आरोप लगाते हुए खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस का ऑफर कई बार मिला था. ऐसे में करण वीर मेहरा को उम्मीद नहीं थी कि विवियन उन्हें इस शो में मिलेंगे. ऐसे में वह उन्हें देखकर हैरान थे.

आपको बता दें कि करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना शो में पहले दिन से हिस्सा है. शुरुआती दिनों में इन दोनों के बीच काफी अच्छी दोस्ती देखने को मिली थी. लेकिन अब करण वीर मेहरा और विवियन डीसेना के बीच काफी विवाद देखने को मिल चुका है. इन दोनों के अलावा शो के अंदर कई कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति की वजह से सुर्खियां बटोर रहे हैं.
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?