Bigg Boss 18 Nominations: अविनाश और शिल्पा ने पलटी बाजी, दोस्त ही बने विवियन के दुश्मन

Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 में इस हफ्ते विवियन डीसेना की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अविनाश मिश्रा और शिल्पा शिरोडकर विवियन के खिलाफ हो गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
BB18 Nominations: बिग बॉस 18 में विवियन के दोस्त बने दुश्मन
नई दिल्ली:

बिग बॉस के ताजा सीजन में तीन लोगों की दोस्ती बहुत जबरदस्त चली. एक विवियन डीसेना, दूसरे अविनाश मिश्रा और तीसरी ईशा सिंह. लेकिन अब घर का माहौल पूरी तरह बदलता हुआ नजर आ रहा है. जो विवियन डीसेना अब तक पूरे घर का नूर थे वही अब सबके निशाने पर हैं. फिर वो चाहे उनका पक्का दोस्त हो या फिर उनकी फेवरेट शिल्पा शिरोडकर हों. बिग बॉस सीजन 18 का लेटेस्ट प्रोमो इस मायने में काफी चौंकाने वाला है. बिग बॉस के फैन्स को तो ये ट्विस्ट खासा मजेदार लगेगा. विवियन डीसेना के फैन्स को इसे देखकर जरूर झटका लगेगा.

अगर आप बिग बॉस को रेगुलरली फॉलो कर रहे हैं तो आपने देखा ही होगा कि इस सीजन में अविनाश और विवियन डीसेना पक्के दोस्त थे. कई बार ये भी कहा गया कि अविनाश तो विवियन डीसेना के इशारों पर ही चलते हैं. लेकिन अब घर के समीकरण बदलते दिख रहे हैं. अविनाश पिछले कुछ एपिसोड से वैसे भी विवियन डीसेना के एटिट्यूड से खुश नहीं हैं. अब शो के लेटेस्ट प्रोमो से ये जाहिर हो रहा है कि अविनाश वाकर् विवियन के अगेंस्ट हो चुके हैं. उन्होंने इस हफ्ते के नॉमिनेशन में विवियन डीसेना को नॉमिनेट किया है. और, इसका कारण बताया है कि उनकी घर के दूसरे लोगों के इक्वेशन.

शिल्पा शिरोडकर भी अब अपने लाडले विवियन डीसेना से दूर हो गई हैं. शो के प्रोमो में विवियन डीसेना शिल्पा शिरोडकर से ये पूछते दिख रहे हैं कि क्या वो अब उनके साथ नहीं हैं. तब शिल्पा शिरोडकर खुलेआम कहती नजर आ रही हैं कि अब उनकी प्रायोरिटी करणवीर मेहरा ही होंगे. यानि अब वो विवियन डीसेना से ज्यादा करणवीर मेहरा को तवज्जो देंगी. इससे साफ है कि घर के दो ऐसे लोग जो अब तक विवियन डीसेना के खिलाफ थे वो अब उनके अगेंस्ट हो गए हैं. यानी घर का माहौल काफी बदल चुका है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: बुलेट पर Rahul-Priyanka...माइलेज मिलेगा? | Tejashwi Yadav | Khabron Ki Khabar