सलमान खान ने सबके सामने शहनाज गिल को कहा- 'कुड़ी पटोला, बम का गोला', पंजाब की कैटरीना कैफ ने दिया ऐसा रिएक्शन

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में हैं. शो में जहां कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति से सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं वीकेंड का वार पर सलमान खान दर्शकों और कंटेस्टेंट्स का जमकर एंटरटेनमेंट करते रहते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सलमान खान से सबके सामने शहनाज गिल को कहा- 'कुड़ी पटोला, बम का गोला'
नई दिल्ली:

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 16 इन दिनों काफी चर्चा में हैं. शो में जहां कंटेस्टेंट्स अपने खेल और रणनीति से सुर्खियां बटोरते हैं. वहीं वीकेंड का वार पर सलमान खान दर्शकों और कंटेस्टेंट्स का जमकर एंटरटेनमेंट करते रहते हैं. इस एपिसोड में कई फिल्मी सितारे भी हिस्सा लेते हैं और वीकेंड का वार को खास बनाते हैं. इस हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड में बिग बॉस 13 के एक्स कंटेस्टेंट शहनाज गिल पहुंचीं. बिग बॉस 16 में पहुंचकर उन्होंने शो के होस्ट सलमान खान के साथ काफी मस्ती की. 

सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के वीकेंड का वार एपिसोड का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शहनाज गिल शो के स्टेज पर नजर आ रही हैं. इस दौरान उन्होंने पिंक पंप्स के साथ ब्लू सेक्विन ड्रेस पहनी हुई है. वहीं सलमान ने ब्लैक शर्ट के साथ मैरून जैकेट और ब्लैक शूज डाले हुए हैं. सलमान खान उनसे कहते हैं, 'बिग बॉस 13 में सलवार कमीज पहनकर तुम ऐसी नाचती हुई आई थीं.' इस पर शहनाज गिल हैरानी जताते हुए कहती हैं, 'आप पंजाबी में मुझे एक कॉम्प्लिमेंट दे दो.'

इसके बाद सलमान खान उन्हें कहते हैं, 'कुड़ी पटोला, बम का गोला'. सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 से जुड़ा यह वीडियो प्रोमो खूब वायरल हो रहा है. सलमान खान और शहनाज गिल फैंस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. साथ ही कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि शहनाज गिल, सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. इन दिनों फिल्म की शूटिंग चल रही है. फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 

Featured Video Of The Day
Ajmer News: दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठने से रोका तो Police ने ऐसे दिया साथ | Latest | Rajasthan