Bigg Boss 16: निम्रत से हो गया है अब्दु को इश्क, छोटी सरदारनी के बॉयफ्रेंड का पता चलने पर यूं दिया रिएक्शन

बिग बॉस के घर में पिछले कुछ सालों में कई प्रेम कहानियां देखी गई हैं. सीजन 16 में भी शालीन भनोट और टीना दत्ता, अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी जैसे कंटेस्टेंट्स भी अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं. लेकिन प्रेम कहानी की इस लिस्ट में अब्दु रोजिक का भी नाम जुड़ गया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
निमृत कौर के प्यार में पड़े अब्दु रोजिक
नई दिल्ली:

बिग बॉस के घर में पिछले कुछ सालों में कई प्रेम कहानियां देखी गई हैं. सीजन 16 में भी शालीन भनोट और टीना दत्ता, अंकित गुप्ता और प्रियंका चौधरी जैसे कंटेस्टेंट्स भी अपने रिश्ते को लेकर काफी चर्चा में हैं. लेकिन प्रेम कहानी की इस लिस्ट में अब्दु रोजिक का भी नाम जुड़ गया है. अब्दु रोजिक को भी सलमान खान के शो में किसी से प्यार हो गया है और उन्होंने उस लड़की के लिए अपने दिल की बात भी कह दी है. बिग बॉस 16 के घर में अब्दु रोजिक को निमृत कौर अहलूवालिया से प्यार हो गया है. 

तजाकिस्तान के गायक अब्दु रोजिक हमेशा निमृत के लिए अपना प्यार जाहिर करते रहते हैं, अब अब उन्होंने अभिनेत्री के लिए अपने प्यार को कबूल कर लिया है. अब्दु रोजिक शिव ठाकरे से यह भी कहते हैं कि वह शो के बाहर निमृत से इस बारे में बात करेंगे और वह कैमरे के लिए कुछ नहीं करना चाहते हैं. हालांकि, शिव ठाकरे अब्दु रोजिक को समझाते हैं कि निमृत कौर अहलूवालिया पहले से ही एक रिलेशनशिप में हैं और अब्दु को केवल एक दोस्त के रूप में मानती हैं. यह सुनकर वह निमृत की पार्टनर से कैमरे पर माफी मांगते हैं और कहते हैं कि वह उनकी इज्जत करते हैं.

Advertisement

आपको बता दें कि बिग बॉस 16 के घर में अब्दु रोजिक और निमृत कौर अहलूवालिया शुरू के हिस्सा हैं. दोनों को अक्सर साथ में देखा जाता है. इससे पहले निमृत के जन्मदिन पर, अब्दु ने सुम्बुल तौकीर की मदद से अपनी पूरी बॉडी पर "हैप्पी बर्थडे निम्मी, आई लव यू" लिखवाया था. निमृत इस अनोखे सरप्राइज को देखकर हंसते हुए अब्दु को गले लगा लेती हैं. सोशल मीडिया पर उनकी यह वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ था. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Trump Press Conference: Legel Cases को लेकर बेपरवाह, Greenland, Panama और Canada को लेकर धमकी