
अर्शी खान और हितेन तेजवानी
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
खुलकर सामने नहीं आ पा रहे हितेन
अर्शी को देखकर घबरा जाते हैं
फुल फिरकी लेती है अर्शी खान
यह भी पढ़ेंः Photos: सरगुन मेहता के भाई की शादी में कुछ यूं दमके टीवी सिलेब्स
हितेन रसगुल्ला बनकर खड़े थे और अर्शी खान को उन्हे ऋत्विक और रवि को बेचना था. अर्शी खान ने बेचने के लिए कहा कि हितेन मेरे रसगुल्ले हैं और मैं इनके लिए चाशनी बन सकती हूं. ऋत्विक ने कहा कि इनकी चाशनी तो बाहर है. इसके बाद सारी बाद समझ में आ गई. बाद में हितेन को अर्शी से बाद में बात करते हुए देखा गया तो उन्हें अर्शी के मूव्ज से दिक्कत महसूस हुई. अर्शी उनके साथ छेड़छाड़ कर रही हैं और फिरकी भी ले रही हैं. लेकिन हितेन इस बात को कुछ ज्यादा ही गंभीरता से ले रहे हैं जबकि अर्शी उनसे पूरी मस्ती लेने में लगी हैं. इसे देखकर तो यह कहा जा सकता है कि हितेन अपनी आउटसाइड लाइफ की वजह से घर के अंदर अपनी जिंदगी सही से जी नहीं पा रहे हैं.

हालांकि घर के सभी सदस्य उन्हें जेनुइन कंटेस्टेंट भी मानते हैं लेकिन इसमें भी दो राय नहीं कि वे अभी तक सही-गलत बात में बहुत कम ही साथ देते नजर आए हैं. शायद उन्हें अपनी इमेज की बहुत ज्यादा चिंता है और वैसे भी उनकी एक्ट्रेस पत्नी उन्हें बिग बॉस के घर तक छोड़ने भी आई थीं. शायद इसी वजह से वे अभी तक खुल नहीं पाए हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं