Avika Gor ने बॉयफ्रेंड संग शेयर की फोटो, बोलीं- मुझे तुम पर गर्व है...देखें Photo

'बालिका वधू' से फेमस हुई आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. हालही में उन्होंने बॉयफ्रैंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अविका गोर (Avika Gor) ने शेयर की फोटो
नई दिल्ली:

'बालिका वधू' से फेमस हुई आनंदी यानी अविका गोर (Avika Gor) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चाओं में हैं. आए दिन अविका के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते नजर आते हैं. अविका भी फैन्स के साथ अपनी हर गतिविधि साझा करती हैं. सोशल मीडिया पर अविका गोर (Avika Gor) अपने स्टाइलिश लुक और अंदाज से फैन्स को आकर्षित करती नजर आती हैं. हालही में उन्होंने अपने बॉयफ्रैंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) के साथ 2 साल पूरे होने की खुशी मनाई थी. अब उन्होंने एक बार फिर बॉयफ्रैंड के साथ लेटेस्ट फोटो शेयर की है.

बॉयफ्रैंड मिलिंद संग नजर आईं अविका

अविका गोर (Avika Gor) ने अपनी ये फोटो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. इन फोटो में देखा जा सकता है कि, अविका बॉयफ्रैंड मिलिंद चांदवानी (Milind Chandwani) के साथ नजर आ रही हैं. उन्होंने ये सेल्फी फोटो शेयर की है. फोटो में दोनों बेहद करीब दिखाई दे रहे हैं. वहीं अविका ने अपने चेहरे पर मास्क लगाया हुआ है. इस फोटो के साथ अविका ने कैप्शन दिया है 'You make me proud!'. इसी के साथ उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'You Both r so cuteee'.

इन सीरियल्स में आ चुकी हैं नजर

बता दें, एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपने करियर की शुरुआत सीरियल 'बालिका बधू (Balika Badhu)' से की थी. इस शो में एक्ट्रेस ने 'छोटी आनंदी' का किरदार निभाया था. इसके बाद उन्हें 'ससुराल सिमर का' सीरियल में देखा गाया. वहीं, एक्ट्रेस इन दिनों साउथ की फिल्मों में अपना हाथ आजमाती नजर आ जाती हैं.

Featured Video Of The Day
Madhya Pradesh: Neemuch में नशा तस्करी पर कार्रवाई करना गई पुलिस टीम को बनाया बंधक