Arunita Kanjilal का पहला सोलो सॉन्ग 'पिया जी के संग' हुआ रिलीज, यूट्यूब पर लाखों का आकड़ा किया पार...देखें Video

सोशल मीडिया पर इन दिनों अरुणिता (Arunita Kanjilal) काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. हालही में उनका पहला सोलो सॉन्ग रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
अरुणिता का सोलो सॉन्ग
नई दिल्ली:

सोशल मीडिया पर इन दिनों अरुणिता (Arunita Kanjilal) काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. आए दिन पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के साथ उनके डांस वीडियो और रोमांटिक फोटो देखने को मिल जाती हैं. फैन्स को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती हैं. एक बार फिर अरुणिता सुखियों में आ गई हैं लेकिन इस बार वो किसी डांस वीडियो की वजह से नहीं बल्कि हालिया रिलीज सॉन्ग के की वजह से वो चर्चा में हैं. दरअसल हालही में अरुणिता (Arunita Kanjilal) का पहला सोलो सॉन्ग 'पिया जी के संग' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो इस समय ट्रेंड में बना हुआ है.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: बुर्के पर बयानबाजी से बढ़ा तनाव, जानिए क्या है पूरा मामला? | Bihar Elections 2025