अरुणिता का सोलो सॉन्ग
नई दिल्ली:
सोशल मीडिया पर इन दिनों अरुणिता (Arunita Kanjilal) काफी चर्चाओं में बनी हुई हैं. आए दिन पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) के साथ उनके डांस वीडियो और रोमांटिक फोटो देखने को मिल जाती हैं. फैन्स को भी दोनों की जोड़ी काफी पसंद आती हैं. एक बार फिर अरुणिता सुखियों में आ गई हैं लेकिन इस बार वो किसी डांस वीडियो की वजह से नहीं बल्कि हालिया रिलीज सॉन्ग के की वजह से वो चर्चा में हैं. दरअसल हालही में अरुणिता (Arunita Kanjilal) का पहला सोलो सॉन्ग 'पिया जी के संग' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो इस समय ट्रेंड में बना हुआ है.
Advertisement
Featured Video Of The Day
Kota में 24 घंटे में 2 छात्रों ने दी जान, 15 दिनों 6 छात्रों ने की खुदकुशी | Rajasthan News