Lock Upp Season 2: बहुत जल्द कंगना रनौत की जेल में कैदी बनेंगी बिग बॉस की ये दो कंटेस्टेंट्स ? दिखाएंगे अपने गेम का जलवा

बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद अब एक अभिनेत्री कंगना रनौत के वेब रियलिटी शो लॉकअप की चर्चा शुरू हो गई है. उनके इस शो में कौन से सितारे हिस्सा लेने वाले हैं, इसको लेकर कयास लगाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बहुत जल्द कंगना रनौत की जेल में कैदी बनेंगी बिग बॉस की ये दो कंटेस्टेंट्स ?
नई दिल्ली:

बिग बॉस 16 खत्म होने के बाद अब एक अभिनेत्री कंगना रनौत के वेब रियलिटी शो लॉकअप की चर्चा शुरू हो गई है. उनके इस शो में कौन से सितारे हिस्सा लेने वाले हैं, इसको लेकर कयास लगाने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इस बीच खबर है कि कंगना रनौत के इस चर्चित रियलिटी शो में बिग बॉस के दो कंटेस्टेंट्स भी हिस्सा लेने वाले हैं. यह कंटेस्टेंट्स अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा हैं. इस बात की जानकारी लेडी खबरी नाम के एक आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने दी है. 

इस ट्विटर अकाउंट पर ने अपने ट्वीट में लिखा, 'जोरों से कानाफूसी चल रही है कि अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा को लॉकअप के सीजन 2 के लिए अप्रोच किया जा रहा है. अगर ऐसा होता है, तो हर जगह आतिशबाजी होगी. हल्दी नहीं, लॉकअप में मिर्ची का इस्तेमाल करते हैं. शो में ये दोनों हसीनाएं जलवा बिखेर देंगी.' हालांकि अभी तक न तो शो के मेकर्स ने और न ही अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा की तरफ से लॉकअप का हिस्सा बनने को लेकर आधिकारिक घोषणा की है. 

बात करें लॉकअप की तो ऑल्ट बालाजी और एमएक्स प्लेयर की ओर से निर्मित शो का पहला सीजन पिछले साल फरवरी  में आया था. इस शो को कंगना रनौत होस्ट करती हैं. पिछले साल अभिनेत्री का यह शो अपने फॉर्मेट की वजह से खूब सुर्खियों में रहता था. लॉकअप के पहले सीजन के विजेता मुनव्वर फारूकी थे. वहीं आपको बता दें कि अर्चना गौतम और सौंदर्या शर्मा ने बिग बॉस 16 के घर में अपने खेल और रणनीति से काफी सुर्खियां बटोरी थीं. 

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: "मेरे परिवार में 140 करोड़ लोग हैं..." भारतीय श्रमिक से बात करते हुए भावुक हुए पीएम मोदी
Topics mentioned in this article