विज्ञापन
This Article is From Jul 18, 2024

Anupamaa Update: अनुपमा को नहीं पहचाना पाएगा अनुज कपाड़िया, इस झटके से कैसे उबरेगी अनु, कौन देगा साथ ?

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दूर दूर तक अनुज और अनुपमा के साथ आने के कोई आसार नहीं दिख रहे.

Anupamaa Update: अनुपमा को नहीं पहचाना पाएगा अनुज कपाड़िया, इस झटके से कैसे उबरेगी अनु, कौन देगा साथ ?
अनुुपमा और अनुज हमेशा के लिए हो गए दूर
नई दिल्ली:

रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा टेलीविजन स्क्रीन पर सबसे पसंदीदा और पॉपुलर शो में से एक है. मेकर्स ने हाल ही में शो को नया मोड़ दिया है और अनुपमा और अनुज अभी तक एक साथ नहीं आए हैं. #Maan के फैन्स अपनी पसंदीदा जोड़ी को फिर से देखने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन अनुपमा के मेकर्स के दिमाग में कुछ और ही प्लानिंग है जो निश्चित रूप से दर्शकों को चौंका देंगी. अनुपमा के मौजूदा एपिसोड में अनु और अनुज का एक्सीडेंट हो जाता है. अनुज अपनी याददाश्त खो देता है जबकि अनु दिव्यांग हो जाती है. चीजें तब और गंभीर हो जाएंगी जब अनुपमा अनु का इंतजार करेगी क्योंकि उसे उसकी पीड़ा के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में अनु (रुपाली गांगुली) अपनी जिंदगी में कई समस्याओं का सामना कर रही है और किस्मत हर लेवल पर उसकी परीक्षा ले रही है. सबसे पहले वह अनुज और आध्या से अलग हो गई. वह उनके ठिकाने के बारे में जानने के लिए परेशान होगी. दूसरी तरफ अनुज जो डिप्रेशन में चला जाएगा अपनी याददाश्त खो चुका है और अनु को पूरी तरह से भूल चुका है. अनु हर वक्त अनुज और आध्या के लिए दुआ करेगी उन्हें याद करती नजर आएगी क्योंकि वह उन्हें कहीं नहीं पाएगी. अनुज सड़कों पर एक भिखारी के तौर पर अपना जीवन बिताता नजर आएगा क्योंकि उसे अपनी पिछली जिंदगी से कुछ भी याद नहीं होगा. क्या अनुपमा अनुज का गौरव वापस ला पाएगी या नहीं? क्या अनुज और अनुपमा फिर से एक हो पाएंगे?

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com