Ankita Lokhande प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में विक्की जैन संग जमकर डांस करती आईं नजर, वीडियो हो रहा वायरल

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही हैं. इसी बीच उनके प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों डांस करते नजर आ रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
अंकिता और विक्की के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) की शादी की तैयारी जोरों शोरों पर चल रही हैं. सोर्स से मुताबिक अंकिता और विक्की इसी महीने 14 दिसंबर को शादी करने वाले हैं. वहीं कुछ दिनों पहले अंकिता ने अपनी बैचलरेट पार्टी रखी थी, जिसमें उनके करीबी दोस्त शामिल थे. इसी बीच अब उनका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन भी शुरू हो गया है. इसी सेलिब्रेशन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि अंकिता अपने होने वाले पति यानी विक्की जैन के साथ फेमस सॉन्ग 'Hamari Shaadi Mein' पर जानदार डांस करती नजर आ रही हैं.

अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande) और विक्की जैन (Vicky Jain) का ये वीडियो इंस्टाग्राम पर उनके एक फैन पेज पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में अंकिता और विक्की काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं अंकिता के लुक की बात करें तो उन्होंने गोल्डन लेस वाली शिमर की खूबसूरत सी साड़ी पहनी हुई है. फैन्स भी उनके इस वीडियो को देख दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं. 

Advertisement

बता दें, अंकिता लोखंडे अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड विक्की जैन से शादी कर रही हैं. विक्की जैन से पहले अंकिता दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के साथ रिलेशनशिप में थीं. एक लंबे अरसे तक साथ रहने के बाद दोनों का ब्रेकअप हुआ था. अंकिता और सुशांत की पहली मुलाकात टीवी सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर हुई थी. इसमें अंकिता ने ‘अर्चना' और सुशांत ने ‘मानव' का किरदार निभाया था.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?