टीवी सीरियल 'अनुपमा' में नंदिनी का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री अनघा भोसले (Anagha Bhosale) इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हैं. जहां एक तरफ वो शो में अपने किरदार से लोगों का दिल जित रही हैं. वहीं दूसरी तरह सोशल मीडिया पर भी वो अपने जलवें बिखेर रही हैं. अनघा भोसले (Anagha Bhosale) की सोशल मीडिया पर खूब फैन फॉलोइंग है, जो उनकी हर पोस्ट को काफी पसंद करती है. वहीं हालही में अनघा भोसले (Anagha Bhosale video) ने अपना एक और डांस वीडियो शेयर किया है, जो जमकर वायरल हो रहा है.
'मन मेरा' पर दिए क्यूट एक्सप्रेशंस
अनघा भोसले (Anagha Bhosale video) वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में अनघा राजीव खंडेलवाल के फेमस सॉन्ग 'मन मेरा' पर क्यूट एक्सप्रेशंस देती नजर आ रही हैं. इस वीडियो में उन्होंने पिंक कलर की खूबसूरत सी ड्रेस पहनी हुई है. वीडियो में उनके एक्सप्रेशंस कमाल के लग रहे हैं. फैन्स को उनका ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है. उनके एक फैन ने कमेंट में लिखा है 'All video was fanaticism world best actress', वहीं दूसरे ने लिखा है 'Awwwwww how beautiful'.
अनघा भोसले करियर
बता दें, अनघा भोसले ने 2020 में टीवी सीरियल 'दादी अम्मा दादी अम्मा मान जाओ' से अपने करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उन्होंने श्रद्धा का किरदार निभाया था. फिलहाल अनघा शो 'अनुपमा' में नंदिनी का किरदार निभा रही हैं. इसी के साथ वो कई ब्रांड के लिए प्रिंट शूट भी करवा चुकी हैं.