5 साल से अपनी ऑनस्क्रीन दादी से बात नहीं कर रहे हैं कपिल शर्मा, कॉमेडियन को लेकर अली असगर ने किया बड़ा खुलासा

अली असगर टीवी के शानदार कलाकारों में से एक हैं. वह अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को हमेशा जीतते रहे हैं. अली असगर ने कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा शो में दादी का रोल किया था, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया था.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
5 साल से अपनी ऑनस्क्रीन दादी से बात नहीं कर रहे हैं कपिल शर्मा
नई दिल्ली:

अली असगर टीवी के शानदार कलाकारों में से एक हैं. वह अपनी बेहतरीन कॉमेडी से दर्शकों के दिलों को हमेशा जीतते रहे हैं. अली असगर ने कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा शो में दादी का रोल किया था, जिसे सबसे ज्यादा पसंद किया गया था. आज भी बहुत से लोग अली असगर को दादी के नाम से जानते हैं, लेकिन 5 साल पहले उन्होंने कपिल शर्मा के इस शो से खुद को अलग कर लिया था और अपना अलग रास्ता चून लिया था.

अब अली असगर ने कपिल शर्मा को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि शो से अलग होने के बाद पिछले 5 सालों से कपिल शर्मा ने उनसे बात नहीं की है. इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर परिस्थिति बनेगी तो वह जरूर बात करेंगे. अली असगर ने हाल ही में अंग्रेजी वेबसाइट न्यूज 18 को इंटरव्यू दिया. इस इंटरव्यू में उन्होंने कहा है, ईमानदारी से आप नहीं जानते, आप कल्पना नहीं कर सकते. मैंने कभी सोचा नहीं था कि मैं नहीं करूंगा. तो अभी भी मैं बोल सकता हूं कि मैं करूंगा या नहीं.'

शो छोड़ने के बारे में आगे बोलते हुए अली असगर ने कहा है कि शो छोड़ने के बाद से उनकी कोई बात नहीं हुई है. अली असगर ने जोर देकर कहा, 'दुर्भाग्य से जो हुआ है, घटना के बाद (उन्होंने शो छोड़ने की बाद), कोई बात नहीं हुई है. एक ग़लतफ़हमी थी, कभी हमारी एक दूसरे के कॉल बात नहीं हुई और हमारी मुलाकात कहीं पर नहीं हो पाई. फिलहाल मैं नहीं कह सकता कि मैं बात करूंगा या नहीं करुंगा.' इसके अलावा अली असगर ने और भी ढेर सारी बातें की हैं. 

Advertisement

आर्यन खान के साथ पहले क्लिक करवाई सेल्फी, फिर चूम लिया उनका हाथ

Advertisement
Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025