Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में अभिषेक और समर्थ ने खत्म की दुश्मनी, जमकर किया डांस

Bigg Boss 17 Grand Finale: ग्रैंड फिनाले में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने साथ में शानदार परफॉर्मेंस दी है. बिग बॉस 17 के घर में यह दोनों एक-दूसरे खिलाफ थे. इतना ही नहीं अभिषेक ने समर्थ को शो के बीच में थप्पड़ भी जड़ दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में अभिषेक और समर्थ ने खत्म की दुश्मनी
नई दिल्ली:

Bigg Boss 17 Grand Finale: बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले जारी है. टॉप 5 फाइनलिस्ट्स में पहुंचने वालों में अंकिता लोखंडे, मुनव्वर फारुकी, अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा का नाम शामिल है. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 17 के फिनाले की रेस से अरुण महाशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा बाहर हो गए हैं. इस बीच ग्रैंड फिनाले में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने साथ में शानदार परफॉर्मेंस दी है. बिग बॉस 17 के घर में यह दोनों एक-दूसरे खिलाफ थे. इतना ही नहीं अभिषेक ने समर्थ को शो के बीच में थप्पड़ भी जड़ दिया था. 

लेकिन अब बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले के मौके पर समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार ने दोस्ती कर ली है. सोशल मीडिया पर इन दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें दोनों फनी डांस करते हुए साथ में डांस करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाने पर डांस कर रहे हैं. वायरल वीडियो के अनुसार बिग बॉस 17 के ग्रैंड फिनाले में अभिषेक कुमार और समर्थ जुरेल ने एक-दूसरे को सॉरी भी बोला है. 

आपको बता दें कि द खबरे की ट्विटर हैंडल के अनुसार अरुण महाशेट्टी सलमान खान के इस शो में शुरू से हिस्सा रहे थे. बिग बॉस 17 के अंदर उनकी दोस्ती सबसे ज्यादा तहलका के साथ देखने को मिली थी. शो में वह कई टास्क को लेकर भी काफी चर्चा में रहे थे. बताया जा रहा है कि 12 बजे बिग बॉस 17 के विजेता का ऐलान होना है. ऐसे में एक बार फिर वोटिंग लाइन खोली जाएंगी. ये वोटिंग लाइन 11:45 बजे पर खोली जाएंगी. इस दौरान सभी कंटेस्टेट्स ने शो जीतने को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की.
 

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast CCTV: कानपुर स्‍कूटी ब्‍लास्‍ट की वजह आई सामने | UP News | CM Yogi | Top News