Aashka Goradia ने उल्टा लटककर जबरदस्त अंदाज में किया Pole Dance, खूब देखा जा रहा है Video

आशका गोराडिया (Aashka Goradia) टीवी की जानी-मानी और चर्चित अभिनेत्री हैं. हालही में उन्होंने एक पोल डांस वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आशका गोराडिया (Aashka Goradia) का वीडियो वायरल
नई दिल्ली:

आशका गोराडिया (Aashka Goradia) टीवी की जानी-मानी और चर्चित अभिनेत्री हैं. वो अपनी अदाकारी से फैन्स का दिल जितने में कोई कसर नहीं छोड़ती हैं. अकसर वो फोटो और वीडियो की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में रहती हैं. आशका ने 'लागी तुझसे लगन' और 'कुसुम' जैसे हिट सीरियल्स में बेहतरीन काम किया है. इसके बाद कुछ समय पहले ही उन्होंने इंडस्ट्री को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. आशका ने भले ही एक्टिंग छोड़ सी है लेकिन वो अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर बनी रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्हें उल्टा लटककर जबरदस्त तरीके से पोल डांस करते देखा जा सकता है.

पोल डांस वीडियो किया शेयर

आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. उनका ये वीडियो लगातार वायरल हो रहा है. वीडियो में वो जबरदस्त अंदाज में उल्टा लटककर पोल डांस कर रही हैं.इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है 'Monday Blues only on my door' Kick it, hit it'. उनके इस वीडियो पर कुछ ही समय में 5,602 हजार व्यूज आ चुके हैं. साथ ही 618 लाइक आ चुके हैं. 

Advertisement

आशका गोराडिया  (Aashka Goradia) का सफर

बता दें कि, आशका गोराडिया (Aashka Goradia) को आखिरी बार टीवी सीरियल 'डायन' में देखा गया था. आशका ने 16 साल की उम्र में एक्टिंग की शुरूआत की थी. जैसै-जैसे वे बड़ी हुई बिजनेस उनके खून में बस गया. वहीं आशका गोराडिया (Aashka Goradia) ने ब्रेंट गोबल से 2017 में शादी रचाई थी. आशका इस समय कॉस्मेटिक्स का बिजनेस कर रही हैं. उन्होंने अपने बिजनेस की दो साल पहले ही नींव डाली थी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Firecrackers Ban: कारोबार से लेकर रोजगार तक, सब पर क्यों पड़ रहा है भारी | Delhi Pollution