90s के इस सीरियल ने कर डाला था दूरदर्शन के कई शोज को पीछे, टीवी पर आने का हर कोई करता था इंतजार

90 के दशक में  टीवी पर कई ऐसे शोज आते थे जिन्हें देखने के लिए लोग अपना काम छोड़कर बैठ जाते थे. उन्हीं में से एक अंताक्षरी था. जिसे अन्नू कपूर होस्ट करते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
90 के दशक में आया ये शो था लोगों का फेवरेट
नई दिल्ली:

1993 में सीरियल अंताक्षरी आते ही छा गई था. ये शो जी टीवी पर आता था. जिसे देखने के लिए लोग अपना काम छोड़कर बैठ जाते थे. इस शो को अन्नू कपूर और दुर्गा जसराज होस्ट करते थे. अंताक्षरी का सिक्का हर जगह चलता था. दुर्गा जसराज को असली पहचान इसी टीवी शो से मिली थी. आज भी शो के कोई वीडियो सोशल मीडिया पर आता है तो वो वायरल हो जाता है. अंताक्षरी का एक वीडियो अब वायरल हो रहा है. जिसे देखकर लोगों को पुराने दिन याद आ गए हैं.

वीडियो हुआ वायरल

अंताक्षरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें शो के छोटे-छोटे क्लिप और गाना सुनाई दे रहा है. शो में आम लोगों के साथ सेलेब्स भी आते थे. इस शो से लोगों को गाने भी खूब याद हो जाते थे. तभी इस वीडियो को देखने के बाद पुराने दिनों को याद करते हुए कमेंट कर रहे हैं. उस जमाने को याद करके लोग बहुत खुश हो रहे हैं.

फैंस को याद आए पुराने दिन
अंताक्षरी के इस वीडियो पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- वो जमाना करे दीवाना. वहीं दूसरे ने लिखा-ज़ी टीवी युग की बचपन की यादें. एक ने लिखा- बचपन की यादें. फैन ने लिखा- मेरे बचपन का फेवरेट शो.

अंताक्षरी को होस्ट करते हुए कई बार अन्नू कपूर अपनी आवाज से महफिल को सजा दिया करते थे. इस शो की शुरुआत 1993 में हुई थी और इसका आखिरी एपिसोड 2007 में आया था. इतने सालों तक अंताक्षरी ने लोगों का एंटरटेनमेंट किया है. अन्नू कपूर कई बार इवेंट्स में अंताक्षरी के बारे में बात कर चुके हैं. लोग उन्हें आज भी इस शो से याद करते हैं. जब भी अंताक्षरी की बात आती है तो सबसे पहले लोगों के दिमाग में अन्नू कपूर का ही नाम आता है. 

Featured Video Of The Day
Gaza के लिए Donald Trump का AI Plan, Hamas का पलटवार | Israel | Hamas | NDTV Duniya