Australian Open Semi Final: सानिया मिर्जा और रोहन बोपन्ना की गैरवरीय भारतीय जोड़ी (Sania Mirza Rohan Bopanna) ने एक घंटे और 52 मिनट चले सेमीफाइनल में डेसिरे क्रॉसिक और नील स्कुपस्की की तीसरी वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से हराया.
सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने कहा, “मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं अपने बेटे के सामने ग्रैंडस्लैम फाइनल खेलूंगी इसलिए यह मेरे लिए खास है. मेरा चार साल का बेटा यहां है और मेरे माता-पिता यहां हैं. रोहन की पत्नी, मेरा ट्रेनर और मेरा परिवार ऑस्ट्रेलिया में है जिससे मुझे यहां घर जैसा माहौल लग रहा है.”
Rohan Bopanna's wife Supriya Annaiah: एक ओर जहां सानिया मिर्जा अपने आखिरी ग्रैंडस्लैम खिताब को नहीं जीत पाने को लेकर सुर्खियां में हैं तो वहीं दूसरी ओर उनके जोड़ीदार रोहन बपन्ना अपनी खूबसूरत वाइफ सुप्रिया बोपन्ना को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं
Sania Mirza husband, Shoaib Malik" भारत की स्टार खिलाड़ी सानिया मिर्जा (Sania Mirza) ने अपने जोड़ीदार हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट (Australian Open) के मिश्रित युगल में उपविजेता रहकर अपने र्गैंडस्लैम करियर का समापन किया.
Sania Mirza on Grand Slams Journey: सानिया के करियर का 11वां ग्रैंड स्लैम (Sania 11th Grand Slam Final) फाइनल था. उन्होंने कुल 43 युगल खिताब जीते हैं, जिसमें छह ग्रैंड स्लैम शामिल हैं
Australian Open 2023 Mixed Doubles Final: सानिया और बोपन्ना की भारतीय जोड़ी ने ऑस्ट्रेलियन ओपन 2023 के सेमीफ़ाइनल में देसिरा क्रॉज़िक और नील स्कूपस्की को 7-6(5), 6-7(5), 10-6 से हराया था. इस जोड़ी को अपने क्वार्टर फाइनल मैच में वाकओवर मिला था.
Australian Open 2023 Semi-Final:भारतीय जोड़ी ने बुधवार को मेलबर्न के मार्गरेट कोर्ट एरिना में खेले गए सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन के नील स्कूप्स्की और USA की देसीरा क्रॉज्ज़िक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6, 6-7 (10-6) से मात दी.
Australian Open 2023: अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) और रोहन बोपन्ना (tralian Open 2023 Sania Mirza Rohan Bopanna) की जोड़ी ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गईं हैं.
ऑस्ट्रेलियन ओपन: सानिया मिर्जा, अन्ना डेनिलिना को दूसरे दौर में 4-6, 6-4, 2-6 से हार का सामना करना पड़ा है. हार के साथ ही दोनों ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australia Open 2023) महिला युगल से बाहर हो गई हैं
Australia Open 2023: मौजूदा चैम्पियन राफेल नडाल (Rafael Nadal) ऑस्ट्रेलियन ओपन (Australian Open) से बाहर हो गए हैं. नडाल को दूसरे दौर में सीधे सेटों में हारे नडाल को यूएसए के मैकेंजी मैकडॉनल्ड ने 6-4, 6-4, 7-5 से हरा दिया.
भारत ने तीन बार 1966, 1974 और 1987 के डेविस कप फाइनल में जगह बनाई है, लेकिन कभी भी 'टेनिस का विश्व कप' नहीं जीत सक, यह टूर्नामेंट अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) द्वारा करवाया जाता है.
सानिया मिर्जा ने हाल में घोषणा की थी कि 2022 उनका आखिरी सत्र होगा, लेकिन अब इस टेनिस स्टार ने कहा है कि उन्होंने बहुत जल्द घोषणा कर दी और उन्हें इस पर 'पछतावा' है