फिल्म निर्माता मीरा नायर के बेटे ज़ोहरान ममदानी की प्रेम कहानी न्‍यूयॉर्क के युवाओं को क्‍यों आ रही है पसंद?

Zohran Mamdani Love Story: न्यूयॉर्क के मेयर कैंडिडेट जोहरान मामदानी ने दिखाया कि प्यार दिखावे से नहीं, सादगी और समझ से चलता है. Hinge ऐप पर मिली रामा दुवाजी के साथ उनका रिश्ता आज की मटेरियलिस्ट दुनिया में एक नई सोच को जन्म देता है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Zohran Mamdani मोहब्‍बत की कहानी हर युवा को सुननी चाह‍िए.

Zohran Mamdani Love Story: आज की दुनिया में जहां प्यार भी ब्रांडेड हो चुका है, शादी से पहले बैंक बैलेंस देखा जाता है, वहीं न्यूयॉर्क सिटी के मेयर पद के उम्मीदवार जोहरान मामदानी ने एक ऐसा मैसेज दिया है जो हर किसी के दिल को छू सकता है. उन्होंने दिखाया कि प्यार दिखावे से नहीं, समझ और सच्चाई से चलता है. जोहरान ने अपनी शादी (Zen Z political icon Zohran Mamdani marriage story) न किसी शाही होटल में की और ना ही फिल्मी स्टाइल में. उन्होंने अपनी वाइफ रामा दुवाजी से पहली मुलाकात एक सिंपल डेटिंग ऐप (How Zohran Mamdani met wife on dating app) पर की और शादी एकदम सिंपल रखी. आइए जानते हैं कैसे जोहरान मामदानी की लव स्टोरी रिलेशनशिप, सिस्टम और सोच (Zen Z inspired political campaigns in NYC) को बदल सकती है.

मोहब्‍बत में दूर‍ियां बढ़ने लगी हैं, तो समझ जाइए लवर चाहता है ब्रेकअप, यह है New Breakup Trend

जोहरान मामदानी कौन हैं (Who is Zohran Mamdani)

जोहरान मामदानी फिल्ममेकर मीरा नायर और महमूद मामदानी के बेटे हैं. न्यूयॉर्क सिटी के इंडियन ओरिजिन के पहले मुस्लिम मेयर कैंडिडेट और अब जेन जेड के 'लवर बॉय' बन चुके हैं. उनका जन्म 18 अक्टूबर 1991 में युगांडा में हुआ. उन्होंने अपनी वाइफ Rama Duwaji से डेटिंग ऐप Hinge पर मुलाकात की. उन्होंने इसे छिपाया नहीं बल्कि खुलेआम अपनी स्टोरी को राजनीति में इंस्पिरेशन बनाया. एक इंटरव्यू में जोहरान ने कहा, 'अगर आप हमेशा किराए या मेट्रो कार्ड की चिंता में फंसे रहेंगे, तो हो सकता है कि आपकी जिंदगी का प्यार आपको ढूंढते-ढूंढते थक जाए.'

जोहरान मामदानी की पॉलिटिक्स में कैसे एंट्री हुई

हिप-हॉप के फैन ममदानी रैप म्यूजिक कंपोज और प्रोड्यूस भी कर चुके हैं. 2016 में रैप म्यूजिक वीडियो और 2019 में सिंगल भी रिलीज कर चुके हैं. पॉलिटिक्स में आने से पहले क्वीन्स में रहने वाले गरीब व्हाइट्स के लिए कई केस भी लड़ चुके हैं. इनमें ज्यादातर मामले घर खाली कराने के लिए होते हैं. जिसमें उन्होंने लोगों की घर बचाने में हेल्प की थी. इसके बाद राजनीति में आने के लिए भी मोटिवेट हुए. 2015 से न्यूयॉर्क की पॉलिटिक्स में एक्टिव हैं. 2017 में डेमोक्रैटिक सोशलिस्ट ऑफ अमेरिका से जुड़ने के दो साल बाद 2020 में पहली बार न्यूयॉर्क स्टेट एसेंबली इलेक्शन में क्वींस के एस्टोरिया से जीते. क्वींस के एस्टोरिया और आसपास का प्रतिनिधित्व करते हैं.

Advertisement

Advertisement

जोहरान की लव स्टोरी क्यों चर्चा में है

जहां हॉलीवुड फिल्म मैटेरियलिस्टिक में प्यार का मतलब पेंटहाउस, लग्जरी और ब्रांडेड बैग्स है. वहीं, जोहरान का प्यार पार्क में बैठना, क्रिएटिविटी शेयर करना और सिविल सेरेमनी में सिंपल तरीके से शादी करना है. ममदानी मुस्लिम होने के साथ ही इंडियन मूल के हैं. उनकी पत्नी सीरियाई मूल की है. हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात की और बताया कैसे रमा दुवाजी से मिले और कैसे शादी की.

Advertisement

जोहरान और रमा दुवाजी की शादी

27 साल की रमा दुवाजी सीरियन-अमेरिकन, एनिमेटर और इलस्ट्रेटर हैं. उनका जन्म दमिश्क में हुआ और फिर ब्रुकलिन में आ गईं. न्यूयॉर्क से विजुअल आर्ट में मास्टर डिग्री ली है. कुछ समय दुवाजी अपनी फैमिली के साथ दुबई भी रहीं. दुबई में फैमिली के बीच दोनों का इंटिमेट सेरेमनी में निकाह हुआ. सिंपल सिटी मैरिज न्यूयॉर्क के क्लार्क ऑफिस में किया. जोहरान कहते हैं कि 'रमा सिर्फ मेरी बीवी नहीं, एक पावरफुल आर्टिस्ट हैं. उसे उसके काम से जानिए, मेरे रिश्ते से नहीं.' जब विरोधियों ने उनके रिश्ते को छिपाने का आरोप लगाया, तो उन्होंने इंस्टाग्राम पर खुलकर जवाब दिया. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Aniruddhacharya Comment: अनिरुद्धाचार्य के विवादित बयान पर Harsha Richaria ने क्या कह दिया?
Topics mentioned in this article