Skin Care: चेहरे पर इन 5 चीजों को लगाने की नहीं करनी चाहिए भूल, त्वचा हो सकती है खराब 

Things To Avoid On Face: चेहरे पर हैक्स और वायरल रील्स को देखकर कुछ भी लगाते रहना समझदारी नहीं है. इससे स्किन को भारी नुकसान हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Skin Care Tips: इन चीजों को चेहरे पर लगाने से करना चाहिए परहेज. 

Skin Care: इंटरनेट पर आयदिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल जाता है और इन्हीं चीजों में ब्यूटी हैक्स (Beauty Hacks) की भरमार है. एक के बाद एक नए-नए ब्यूटी ट्रेंड्स (Beauty Trends) आते रहते हैं जिन्हें कई बार सिर्फ वायरल होने के चक्कर में तो कभी स्क्रीन पर दिख रही महिला की तरह दिखने के लिए लोग आंख बंद करके फॉलो करने लगते हैं. लेकिन, कई चीजें स्किन के लिए हार्मफुल (Harmful) होती हैं और उसे नुकसान पहुंचाने का काम करती हैं. इसलिए जरूरी है कि कुछ चीजों को चेहरे पर लगाने से खासा परहेज किया जाए. 


चेहरे पर नहीं लगानी चाहिए ये चीजें | Things To Avoid Applying On Face 

बेकिंग सोडा 

घर की सफाई में बेकिंग सोडा (Baking Soda) जरूर काम आ सकता है लेकिन स्किन साफ करने के लिए यह अच्छा उपाय नहीं है. बेकिंग सोडा स्किन को इरिटेट कर सकता है और इससे हाइपरपिग्मेंटेशन हो सकती है या चेहरे पर झाइयां नजर आने लगती हैं. 

टूथपेस्ट 

टूथपेस्ट दांतों के लिए बना है और इसका इस्तेमाल दांतो पर ही किया जाए तो अच्छा है. दांतों की बजाय चेहरे पर टूथपेस्ट (Toothpaste) लगाने की भूल नहीं करनी चाहिए नहीं तो स्किन को अच्छा खासा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. 

फेविकोल 

कई स्किन केयर या ब्यूटी हैक्स में चेहरे पर फेविकोल लगाते हुए दिखाया जाता है. इस हैक को ज्यादातर ब्लैकहेड्स दूर करने के लिए इस्तेमाल में लाया जाता है लेकिन यह फेविकोल टॉक्सिक होता है जो स्किन के छिद्रों को बंद कर सकता है और स्किन के प्रोटेक्टिव लेयर को डैमेज करता है. 
  

हेयर स्प्रे 


मेकअप सेट करने के लिए चेहरे पर हेयर स्प्रे छिड़कना अच्छा ऑप्शन नहीं है. इससे स्किन ड्राई (Dry Skin) हो सकती है, इरिटेट हो सकती है और चेहरे पर रैशेज होने की दिक्कत से भी दोचार होना पड़ सकता है. 

मेयोनीज 


खाने में स्वादिष्ट मेयोनीज सेवन तक ही सीमित रखने में भलाई है, चेहरे पर इसे लगाना समझदारी का काम बिल्कुल भी नहीं है. इससे चेहरे के पोर्स बंद हो सकते हैं और एलर्जिक रिएक्शन की संभावना भी बढ़ जाती है. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बांद्रा के क्रोम स्टूडियो में स्पॉट हुये अर्जुन कपूर

Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article