Gangubai Kathiawadi: आलिया भट्ट की हालिया फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का लुक आलिया (Alia Bhatt) के सबसे मशहूर फिल्मी लुक्स में से एक बन चुका है. बड़ी सी बिंदी, काजल लगी आंखें और बालों में गजरे को आलिया ने जैसे अपना बना लिया है. अगर आप भी आलिया के इस गंगूबाई काठियावाड़ी लुक को क्रिएट करना चाहती हैं तो बहुत आसानी से कर सकती हैं. तो फिर देर किस बात की, आप बस सफेद साड़ी पहन लीजिए क्योंकि आपको मेकअप की चिंता करने की जरूरत नहीं है, वो आप इन आसान स्टेप्स से कर सकती हैं.
गंगूबाई काठियावाड़ी के लुक को इन स्टेप्स से करें रिक्रिएट | Recreate Alia Bhatt's Gangubai Kathiawadi look with these steps
- इस लुक को रिएक्रिएट करने के लिए सबसे पहले क्लेंजर से स्किन को अच्छे से साफ करने के बाद पोंछ लीजिए.
- मॉइश्चराइजर और प्राइमर लगाइए.
- अब चेहरे पर फाउंडेशन का बेस लगाइए और फिर आंखों के नीचे कंसीलर लगाइए.
- अब आपको लूज पाउडर चेहरे पर डैब करना है.
- आइब्रो पेसिंल से आइब्रो को डार्क कर लें.
- इसके बाद आंखों पर मोटा काजल और पतला लाइनर लगाकर मस्कारा पलकों पर लगाना होगा.
- अपने गालों पर हल्का पिंक ब्लश और नाक, चीकबोंस और होठों के पास हाइलाइटर लगाइए.
- डार्क रेड लिपस्टिक इस लुक के लिए परफेक्ट है.
- सेटिंग स्प्रे से पूरे मेकअप को फिक्स कर लें, आंखों को बचाए रहें.
- अब एक बड़ी सी लाल बिंदी माथे के बीच में लगाकर अपने लुक को पूरा करिए.
- इस लुक को और बेहतर बनाने के लिए बालों में गजरा लगाना ना भूलें. हालांकि, आप चाहें तो बालों को कर्ली या वैवी करके बिल्कुल आलिया जैसी दिख सकती हैं.