Yearender 2024 Dating Trends : इस साल युवाओं के बीच खूब फेमस हुए ये डेटिंग ट्रेंड्स, हर नए तरीके के साथ बदली रिश्तों की परिभाषा

Dating Trends 2024: सोशल मीडिया के दौर में रिश्तों को भी नए नए नाम मिलने लगे हैं. साल 2024 में डेटिंग भी अलग अलग रंगों में ढलती नजर आई.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ब इस सिंपल सी डेटिंग के साथ भी नए नए ट्रेंड जुड़ गए हैं, चलिए बताते हैं आपको.

Dating Trends 2024: सोशल मीडिया पर बदलते ट्रेंड्स के असर से रिलेशनशिप भी नहीं बच सकी हैं. खासतौर से डेटिंग (Dating) के तो इतने नए चलन हो चुके हैं कि सुनकर ही हैरानी होती है. अब डेटिंग सिर्फ उसे नहीं कहा जा सकता, जिसमें एक लड़का और एक  लड़की एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम (Quality Time) बिताते हैं. एक दूसरे को समझते हैं और फिर फैसला लेते हैं कि जिंदगी भर साथ रहना या नहीं. अब इस सिंपल सी डेटिंग के साथ भी नए नए ट्रेंड जुड़ गए हैं जिसमें से कुछ साल 2024 (Relationship Trends 2024) में युवाओं के बीच काफी पॉपुलर भी हुए.

World Meditation Day 2024: आज है विश्व ध्यान दिवस, जानिए मेडिटेशन के फायदे

साल 2024 के डेटिंग ट्रेंड्स | Dating Trends 2024

बेनचिंग

इस तरह की  रिलेशनशिप को ऐसे समझा जा सकता है कि आप किसी की पसंद तो हैं लेकिन वेटिंग लिस्ट में आपका नाम शामिल है. ऐसे ट्रेंड में अक्सर किसी के को डेट किया जाता है. और, सेकंड च्वाइज को वेटिंग में रख दिया जाता है. अक्सर बेनचिंग कर रहा शख्स अपनी ऑप्शनल डेट को कभी कभी मैसेज करता है, कभी आउटिंग पर साथ समय बिताता है. लेकिन रिलेशनशिप पर बात नहीं करता.

फिजिटल डेटिंग

इसके नाम से समझ सकते हैं कि डेटिंग का ये तरीका फिजिकल और डिजिटल दोनों को मिलाकर बना है. जिसमें पहले डिजिटली मुलाकात होती है. जब ऑनलाइन बातें पसंद आती हैं तब कोई कपल आपस में मिलने का फैसला करता है.

Advertisement

नेक्सटिंग

ये बहुत फास्ट किस्म की डेटिंग है. इसमें एक रिलेशनशिप को छोड़ कर दूसरी में जाने में डेट करने वाले देर नहीं लगाते. किसी पार्टनर की कोई बात समझ नहीं आई या फिर पसंद नहीं आई तो उसे छोड़ कर नेक्सट के पास मूव करने को नेक्सटिंग करते हैं. हालांकि इस ट्रेंड में किसी को भी गहराई से समझ पाना मुश्किल होता है.

Advertisement

जॉम्बिंग

कोई ऐसा शख्स जिसे आप बहुत पसंद करते थे. वो कई दिनों तक आपके कॉन्टेक्ट में न हो फिर अचानक किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर या सीधे आपके घर में दस्तक दे दे. और, फिर बातचीत का सिलसिला शुरू हो जाए. अक्सर लौट कर फिर कॉन्टेक्ट बनाने वाला पार्टनर ऐसा जाहिर करता है जैसे कभी कुछ हुआ ही न हो. इस तरह की डेटिंग में अपने रिलेशनशिप को दोबारा आजमाने का मौका मिलता है.

Advertisement

डीआईएफओ

DIFO का मतलब होता है डेट इन, फेड आउट. इस तरह की डेटिंग में दो लोगों के बीच बातचीत का सिलसिला जारी रहता है. लेकिन एक डेट के बाद धीरे धीरे दोनों में बातचीत का सिलसिला थमता है और फिर खत्म होता चला जाता है. इस तरह की रिलेशनशिप को डेट इन फेड आउट कहा जाता है. इस तरह की डेटिंग में हमेशा ये कंफ्यूजन बना रहता है कि सामने वाला आपको चाहता भी है या नहीं.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Temple Survey: Carbon Dating के बाद कार्तिकेय मंदिर और कुएं की जांच करेगी ASI
Topics mentioned in this article