Year Ender 2023: लोगों ने स्किन केयर के लिए साल 2023 में सबसे ज्यादा सर्च किए ये देसी नुस्खे, आप भी इनसे पा सकते हैं ग्लोइंग फेस

Home Remedies for Glowing Skin: आजकल लोग अपनी स्किन को लेकर बहुत चिंता में रहते हैं. यही कारण हैं कि साल 2023 में लोगों ने इन देसी स्किन केयर नुस्खों को सबसे ज्यादा सर्च किया.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Desi Skincare Routine: घर पर ऐसे पा सकते हैं ग्लोइंग स्किन.
istock
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ग्लोइंग स्किन के लिए रामबाण हैं ये घरेलू उपाय.
  • साल 2023 में रहे ट्रेंडिंग.
  • आप भी अपनाकर पा सकते हैं ग्लोइंग फेस.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Year Ender 2023 : ठंड में सबको अपनी स्किन केयर (Skin Care in Winter) को लेकर चिंता हो जाती है. हर कोई इसी बारे में सोचता है और सर्च करता है. वैसे तो लोग सलून जाकर ही संतुष्ट हो पाते थे लेकिन पिछले कुछ समय से लोग दोबारा देसी नुस्खों को आजमा रहे हैं. उन्हें समझ आ गया हैं कि केमिकल बेस्ड प्रोडक्ट उनकी स्किन पर कितना बुरा असर डाल सकते हैं. यही कारण हैं कि साल 2023 में लोगों ने स्किन केयर और ग्लोइंग फेस के लिए देसी टिप्स (Desi Skin Care Tips for glowing skin) को सबसे ज्यादा सर्च किया है. आइए आपको भी बताते हैं ये खास नुस्खें.

साल 2023 के टॉप देसी स्किन केयर टिप्स | Trending Desi Skin Care Tips of 2023

राइस वाटर फेशियल

ग्लोइंग और शाइनिंग फेस के लिए सबसे आसान और असरदार घरेलू उपाय राइस वाटर फेशियल (Rice Water Facial) है. ये कोरियन स्किन केयर रूटीन से आता है. इसमें 3-4 चम्मच चावल रात में पानी में भिगोकर रखा जाता है और सुबह इसी पानी से अपने चेहरे को धो लिया जाता है. साल 2023 में इस आइडिया को काफी लोगों ने सर्च और ट्राई किया.

कॉफी फेशियल

कॉफी जितना ज्यादा टेस्ट में अच्छा लगता हैं उतना ही आपके स्किन और बालों के लिए भी अच्छा है. यही कारण है कि इस साल लोगों ने कॉफी फेशियल (Coffee Facial) को बहुत ज्यादा सर्च किया. इसके लिए आपको दो चम्मच कॉफी गुलाब जल के साथ मिलाकर अपने चेहरे पर लगाना हैं और फिर धो लेना है.

ऑरेंज फेस पैक

संतरे में विटामिन सी की भारी मात्रा मिलती है. ये स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए बहुत अच्छा होता है. घर पर नेचुरल ऑरेंज फेस पैक (Orange Face Pack for glowing skin) बनाने के लिए चावल के आटे में संकरे के छिलके का पाउडर और गुलाब जल मिलाएं. फिर इसे अपने चेहरे पर  20 मिनट के लिए लगाकर रखें और धो लें. इससे चेहरा एकदम चमक उठता है.

आइस वाटर फेशियल

ग्लोइंग फेस के लिए आइस वाटर फेशियल (Ice Water Facial) बहुत असरदार होता है. इससे चेहरे के डेड सेल्स हट जाते हैं और फ्रेशनेस आती हैं. इसके लिए फ्रिज के ठंडे पानी में बर्फ के कुछ टुकड़े डालें और फिर इसमें अपना चेहरा डूबाएं. ऐसा 4 से 5 सेकंड के लिए तीन बार करें. साल 2023 में लोगों ने इस फेशियल आइडिया को बहुत पसंद किया.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Prashant Kishor NDA पर लगाए कई आरोप, जानें क्यों नाराज हुए PK?
Topics mentioned in this article