118 वर्षीया फ्रांसीसी नन सिस्टर एंड्रे ने बताया लंबी उम्र का राज, दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का खिताब है इनके पास

World's Oldest Person: हाल ही में दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बनीं 118 वर्षीया नन सिस्टर एंड्रे की लंबी उम्र का राज जानकर आपको भी यकीन नहीं होगा. इस बात का खुलासा खुद सिस्टर एंड्रे ने किया है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Sister Andre दुनिया की सबसे बुजुर्ग व्यक्ति बन चुकी हैं. 

World's Oldest Person: हाल ही में फ्रेंच नन एंड्रे को विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला घोषित किया गया है. एंड्रे की उम्र 118 साल और 73 दिन है और उन्हें सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का खिताब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) ने दिया है. 117 वर्षीया होने के बाद ही एंड्रे (Sister André) यूरोप की सबसे बुजुर्ग महिला बन चुकी थीं, लेकिन जापानी महिला कने तनाका (Kane Tanaka)  की मृत्यु के बाद विश्व की सबसे बुजुर्ग महिला बन गई हैं. एंड्रे ने अपनी लंबी उम्र का राज लोगों से भी साझा किया है. 


गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की वेबसाइट के मुताबिक सिस्टर एंड्रे का जन्म 11 फरवरी, 1904 में हुआ था और उनके जन्म का नाम लूसीले रैंडन था. सिस्टर एंड्रे पहला विश्व युद्ध भी देख चुकी हैं, वे 1918 के स्पेनिश फ्लू के समय में भी जिंदा थीं और अब कोविड-19 से बचने वाली दुनिया की सबसे बुजुर्ग सर्वाइवर बन गई हैं. द गार्जियन के अनुसार एंड्रे का कहना था, "मुझे पता ही नहीं चला कि मुझे यह (कोरोना) हुआ था." 

पिछले 12 सालों से सिस्टर एंड्रे टूलोन के एक नर्सिंग हाउस में थीं और महामारी के बढ़ने पर उन्होंने पूरा समय अपने कमरे में ही बिताया था. फ्रांसीसी नन एंड्रे के अनुसार उनकी लंबी उम्र का राज है रोज एक गिलास वाइन और चॉकलेट. जी हां, सही सुना आपने. आप और भी हैरान होंगे जब जानेंगे सिस्टर एंड्रे से पहले सबसे बुजुर्ग महिला का खिताब रखने वाली फ्रांसीसी महिला कालमेंट ने अपनी लंबी उम्र का राज किस चीज को बताया.

पिछली बार जिस फ्रांसीसी महिला को दुनिया की सबसे बुजुर्ग महिला का खिताब मिला था उनका नाम जिएन लुईस कालमेंट (Jeanne Louise Calment ) था. उनकी उम्र 122 वर्ष और 164 दिन थी. उनका भी यही कहना था कि वे भी वाइन पिया करती थीं और चॉकलेट से उन्हें विशेष लगाव था. एएफपी को दिए बयान में सिस्टर एंड्रे के खास डेविड तवेला ने बताया कि अब सिस्टर एंड्रे चाहती हैं कि वे इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ें. वे सोचती हैं कि कालमेंट का रिकॉर्ड उनकी पहुंच में है, अगर वे धरती पर रहती हैं तो नया रिकॉर्ड भी बना लेंगी. 

सिस्टर एंड्रे को पॉप फ्रांसिस और फ्रेंच राष्ट्रपति इमेनुयल माइक्रोन से भी पत्र प्राप्त हुआ है. वहीं, टुलोन के मेयर हयूबर्ट फाल्को ने सिस्टर एंड्रे को सम्मान और प्रतिष्ठा का प्रतीक बताया है. 

हरे रंगे के सूट में खूबसूरती बिखेरती दिखीं एक्ट्रेस नीतू कपूर

Featured Video Of The Day
Delhi Election | आपदा दिल्ली में नहीं, BJP में आई है, उनके पास CM चेहरा ही नहीं : Kejriwal का पलटवार