Work From Home : घर पर हैं सब तो यूं बिताएं समय, ताकि परिवार में बढ़े नजदीकियां

काश घर पर रह कर ही काम करने का मौका मिल जाता. ये काश इन दिनों हकीकत बना हुआ है. घर में ही रह कर काम करने का मौका मिल रहा है. ऐसे में एक सिंपल रूटीन फॉलो कीजिए बस फिर देखिए परिवार के साथ भी वक्त बिता सकेंगे और ऑफिस का काम भी कर सकेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ऑफिस का काम करें या घर का. पर फैम‍िली को दें पूरा समय
नई दिल्‍ली:

जब ऑफिस खुलते हैं तो लगता है कि काश घर पर रह कर ही काम करने का मौका मिल जाता. ये काश इन दिनों हकीकत बना हुआ है. घर में ही रह कर काम करने का मौका मिल रहा है. पर जैसा सोचा था वैसा नहीं. जब से घर में काम कर रहे हैं ये कंफ्यूजन बढ़ गया है कि ऑफिस का काम करें या घर का काम करें. कैसे अपनों के साथ वक्त बिताएं. यकीन मानें कि टाइम मैनेजमेंट इतना मुश्किल है नहीं, जितना देखने में लगता है. एक सिंपल रूटीन फॉलो कीजिए बस फिर देखिए परिवार के साथ भी वक्त बिता सकेंगे और ऑफिस का काम भी कर सकेंगे.

सुबह जल्दी उठने का रूटीन बनाएं

ऑफिस जाना नहीं हैं, बच्चों के स्कूल भी बंद है. ऐसे में सबसे बुरा असर सुबह जागने के समय पर पड़ा है. देर तक सोने की आदत ने पूरा शेड्यूल बिगाड़ दिया है. आप में से बहुतों की यही शिकायत होगी. इसलिए सबसे पहले तो सुबह का एक टाइम निश्चित करें और उस पर उठने की आदत बनाएं.

फैमिली फिटनेस टाइम

आपको ऐसा समय शायद ही कभी दोबारा मिले जब पूरी फैमिली एक साथ मिलकर एक्सरसाइज कर सकें. बच्चों को स्कूल जाना नहीं है. ऐसे में सुबह उन्हें भी अपने साथ उठाएं और कुछ ऐसी हल्की फुल्की एक्सरसाइज करें जिससे फिट भी रहें और सुबह की शुरुआत एक चियरफुल फैमिली टाइम के साथ हो.

Advertisement

ऐसे करें लंच की तैयारी

आमतौर पर जब आप ऑफिस के लिए निकलते हैं तो लंच साथ लेकर निकलते हैं. यही आदत बना कर रखें. सुबह ब्रेकफास्ट और लंच एक साथ तैयार करें. ब्रेकफास्ट करने के बाद अपने ऑफिस के काम में लग जाएं. लंच टाइम पर उठें. पूरा परिवार फिर एक साथ बैठे और लंच करे. याद रखें इस दौरान टीवी और मोबाइल दोनों से दूर रहना है. लंच पहले से बना होगा तो ऐन टाइम पर खाने बनाने की जल्दबाजी भी नहीं होगी.

Advertisement

पावर नैप से बनेगी बात

खाना खाने के बाद तो मन होता ही कि थोड़ा सुस्ता लें. ये अच्छा मौका है जब पूरा परिवार कुछ समय की झपकी ले सकता है. इस पावर नेप के बाद आपको तो काम पर वापस लौटना है. पर बच्चे क्या करेंगे. उन्हें इस वक्त आदत डालें कि वो ये समय अपनी स्टडीज को दें. माना कि ऑफिस वर्क में बिजी होने  नाते आप उन्हें पढ़ा नहीं सकते. पर मॉनिटरिंग तो कर ही सकते हैं. ऐसे में बच्चों की भी आदत बनेगी एक निश्चित समय पढ़ाई करने की.

Advertisement

खेलना भी जरूरी है

जाहिर सी बात है कोरोना के डर से बच्चे बाहर भी खेलने नहीं जा रहे. ऐसे में जरूरी है कि आप एक बार फिर अपने काम से कुछ देर का ब्रेक लें और घर में बच्चों को खिलाने के तरीके ढूंढे. आप उनके साथ एक्टिविटी गेम खेल सकते हैं. या फिर साइंस के किसी मजेदार एक्सपेरिमेंट में भी उन्हें इंगेज कर सकते हैं.

Advertisement

टीवी टाइम

इसे प्ले टाइम के बाद बच्चे तो फिर फ्री पर आपको तो काम पर वापस लौटना है. ये टाइम बच्चे अगर आपस में खेलना चाहें तो अलग बात है. वर्ना थोड़ी देर टीवी देखने में बुराई ही क्या है. आप अपने ऑफिस का काम निपटाएं. झटपट डिनर की तैयारी करें. और फिर पूरा परिवार एक साथ बैठ कर डिनर करे.

बच्चे भी हाथ बंटाए

आप अपने बच्चों में भी घर के छोटे मोटे काम करने आदत डेवलप करें. आप चाहें तो उनकी ड्यूटी भी बांध सकते हैं. जैसे अपने कपड़े वही फोल्ड करेंगे. या अपनी स्टडी टेबल को क्लीन रखना उनकी ड्यूटी है. बच्चे थोड़े समझदार हैं तो इजी कुकिंग की भी आदत डालें. आखिर अपने सामने उन्हें ये चीजें सिखाने का मौका दोबारा कब मिलेगा. इसलिए जब आप ऑफिस के काम में बिजी हों उन्हें घर के कुछ काम खुद ही करने दें.

Featured Video Of The Day
IND vs AUS Test Match: 2nd Innings में Australia को भारत ने दिया 534 रन का Target
Topics mentioned in this article