Women's day 2023 : विमेन्स डे पर दिखना है स्पेशल तो ये हो सकते हैं परफेक्ट आउटफिट्स, हर किसी की होगी आपकी निगाह

Women’s Day 2023 : घर में भी आप अपने लिए इस दिन को खास बना सकती हैं. आप इस खास दिन के लिए खास आउटफिट के साथ खुद को तैयार करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
women's day dress : यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स (Fashion tips) लेकर आए हैं.

Women's Day outfits ideas: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (international Women's Day) नारीत्व को उत्सव की तरह मनाने का एक दिन होता है. इस दिन हर महिला के लिए खास होता है और इस खास दिन के लिए महिलाएं पहले से ही तैयारियों में लग जाती है. आजकल दफ्तरों में भी विमेन्स डे सेलिब्रेट किया जाने लगता है. घर में भी आप अपने लिए इस दिन को खास बना सकती हैं. आप इस खास दिन के लिए खास आउटफिट (outfits ideas) के साथ खुद को तैयार करना चाहती हैं, तो यहां हम आपके लिए कुछ टिप्स (Fashion tips) लेकर आए हैं.

फेमिनिस्ट टी शर्ट

विमेन्स डे पर आप अपने लुक को कैजुअल और कूल रखना चाहती हैं, तो फेमिनिस्ट टी शर्ट्स ट्राई कर सकती हैं. डेनिम जीन्स के साथ आप कोट्स लिखे हुए टी शर्ट्स पहन सकती हैं. कॉलेज स्टूडेंट हो या फिर ऑफिस गोइंग आप इस तरह का लुक क्रिएट कर सकती हैं.

कुर्ते

कुर्ते में आप कूल और स्टाइलिश लुक पा सकती हैं. आप जींस या प्लाजो या फिर स्कर्ट के साथ भी कुर्ते को पेयर कर सकती हैं और विमेन्स डे सेलिब्रेशन के लिए खुद को रेडी कर सकती हैं.

Advertisement

वन पीस ड्रेस

विमेन्स डे पर अगर नाइट पार्टी ऑर्गनाइज की गई है तो आप इस सेलिब्रेशन में गाउन या वन पीस ड्रेस भी ट्राई कर सकती हैं. मिनिमल एसेसरीज के साथ आप अपने इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं और एक सशक्त लेकिन प्रोग्रेसिव महिला का प्रतिनिधित्व कर सकती हैं.

Advertisement

कॉटन ड्रेसेस

विमेन्स डे सेलिब्रेशन के लिए एलीगेंट लुक पाना चाहती हैं, तो आप कॉटन ड्रेसेस ट्राई करें. इंडिगो प्रिंट या सॉलिड कलर्स में कॉटन ड्रेस के साथ ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी के साथ आप अपने इस लुक को कंप्लीट कर सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Gadgets 360 With TG: EQ Technology के साथ Mercedes Benz G580, Vivo V50 के साथ और भी बहुत कुछ
Topics mentioned in this article