एसी वाले कमरे मे सोते हैं और सुबह गला सूख जाता है तो बस कमरे में रख दें पानी, यह है वैज्ञानिक वजह

How to sleep better in ac room: एसी में सोते समय पानी रखना आपके स्वास्थ के लिए फायदेमंद हो सकता है. इससे गले में खराश की समस्या, नाक बंद और स्किन सूखने जैसी समस्याओं से आप बच सकते है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
5 Scientific Reasons for Keeping Water in AC Room | जानिए 5 वैज्ञानिक कारण एसी रूम में पानी रखने का

How to avoid dryness in ac room at night : गर्मी के मौसम में सुकून भरी नींद लेना हर कोई चाहता हैं. इस सीजन में AC की ठंडी हवा सबको अपनी ओर आने के लिए मजबूर करती है. लेकिन एसी में सोना हर किसी को सूट नहीं करता. कुछ लोगों को सुबह उठते ही गले में खराश, नाक बंद हो जाना जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आपने कभी न कभी गौर किया होगा, एसी चलाते वक्त कुछ लोग अक्सर कमरे में पानी से भरा बर्तन (pot full of water) रखते हैं. यह देखने में आपको थोड़ा अजीब लगा होगा, लेकिन इसके पीछे वैज्ञानिक कारण (scientific reasons) है. जानिए इसके 5 फायदे जो आ सकते हैं आपके भी काम.

यह संतरी पानी रोज गट-गट करके पी जाइए, चेहरे पर आ जाएगा चांद सा नूर, अमृत है यह औषध‍ि

रूम में नमी बनाए रखता है: एसी चलाते वक्त लोग हमेशा खिड़की दरवाजे बंद कर लेते हैं. पूरा कमरा पैक होने के कारण बाहरी हवा का आना जाना रूक जाता है. जिसके चलते पूरे कमरे में रूखापन (dryness) बढ़ जाता है. पानी से भरा बर्तन रूम में नमी बनाए रखता है और स्किन को ड्राई होने से बचाता है.

Photo Credit: Pixels

कान में हमेशा लगाए रखते हैं इयरफोन तो जान लें डॉक्टर की सलाह, बताया किस गलती से खराब हो सकते हैं कान

गले में खराश और नाक बंद होने से बचाता है: एसी की ठंडी हवा अक्सर गले और नाक को सुखा देती है. ऐसे समय पर बीमार होने की संभावना बढ़ जाती है. इसलिए बर्तन में रखा पानी हवा में थोड़ी नमी लाने का काम करता है, जिससे गला नहीं सूखता और नाक बंद होने के चांसेस भी कम हो जाते है.

बच्चों के लिए रामबाण: AC की ठंडी हवा बच्चों को हमेशा बीमार करती हैं. उन्हे सर्दी-जुकाम और ड्राई स्किन (dry-skin) का सामना करना पड़ता है. कमरे में रखा पानी  बच्चों के लिए फायदेमंद साबित होता है.

Advertisement

त्वचा को रूखापन से बचाता है: एसी की ठंडी और ड्राई हवा से बॉडी डिहाइड्रेट (dehydrate) हो सकती है. रूम में पानी से भरा बर्तन रखने से स्किन में नमी बनी रहने के चांसेस ज्यादा है

किफायती और सहज उपाय: पानी से भरा बर्तन एक साधारण और पर्यावरण-अनुकूल (environmental friendly) विकल्प है, जो बिना किसी लागत लगे ही सटीक काम करता है.       प्रस्तुती: रोहित कुमार 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Google Map पर भरोसा...बना जानलेवा! नदी में गिरी कार, 3 की मौत...1 लड़की लापता | NDTV India