आपके बच्चे का अगर ये वाला ब्लड ग्रुप है तो वह जरूर बनेगा मैथ में जीनियस, यह खूबी होती है इनमें खास

कहा जाता है इंसान अपने दिमाग की वजह से जीनियस बनता है. मगर ऐसा नहीं है, इसके साथ आपके ब्लड ग्रुप का भी बहुत बड़ा योगदान होता है.,

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
जापानी प्रोफेसर टोकेजी फुरुकावा ने बताया है कि एक ब्लड ग्रुप है जिसके बच्चे मैथ्स में बहुत ज्यादा तेज होते हैं.

Kids Blood Group: बच्चा बड़े होकर कितना जीनियस बनने वाला है इसके बारे में उसके ब्लड ग्रुप से पता लगाया जा सकता है. वो कितना इंटेलिजेंट या स्मार्ट होगा इसके बारे में उसके दिमाग के साथ ब्लड ग्रुप से पता किया जा सकता है. ब्लड ग्रुप में मौजूद जीन्स ही बच्चे में जीनियस होने के गुण लेकर आते हैं. ऐसा ही कुछ मैथ्स में भी होता है. एक खास ब्लड ग्रुप है जिसके बच्चे बाकी बच्चों के मुकाबले में मैथ्स में जीनियस होते हैं. गणित में उनका दिमाग कंप्यूटर जैसा तेज चलता है और वो हर प्रॉब्लम को आसानी से हल कर लेते हैं. आइए आपको इस ब्लड ग्रुप के बारे में बताते हैं.

साइंटिफिक अमेरिकन मैगजीन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक जापानी प्रोफेसर टोकेजी फुरुकावा ने बताया है कि एक ब्लड ग्रुप है जिसके बच्चे मैथ्स में बहुत ज्यादा तेज होते हैं. इस ब्लड ग्रुप का नाम एबी+ है. जिन लोगों का ये ब्लड ग्रुप होता है वो बहुत कैलकुलेटिव और जिज्ञासु होते हैं.

उत्तर प्रदेश के संभल के पास स्थित हैं ये खूबसूरत जगह, नए साल पर घूमने का बना लें यहां का प्लान



मैथ्स होती है बहुत बढ़िया
AB+ ब्लड वाले लोगों के दिमाग में कोई न कोई सवाल का जवाब चलता रहता है. तार्किक होने की वजह से मैथ्स बेहद अच्छी होती है. ये लोग दिमाग में ही फटाफट चीजें कैलकुलेट सरते हैं और इन लोगों का दिमाग फैक्ट्स के मामले में बहुत काम करता रहता है.

इंट्रोवर्ट होते हैं ऐसे बच्चे
AB+ ब्लड वाले बच्चे इंट्रोवर्ट होते हैं. इनकी पर्सनालिटी बहुत मिलनसार वाली होती है. साथ ही ये तार्किक होते हैं. ये इतने जीनियस होते हैं कि कई चीजें अपने दिमाग में ही चीजें सॉल्व कर लेते हैं.

इनका मिजाज होता है मजाकिया
AB+ ब्लड ग्रुप वाले बच्चों का मिजाज काफी मजाकिया होता है. वो मजाक करते समय ये नहीं भूलते हैं कि उनकी बात से किसी को बुरा लग सकता है. वो दूसरों का व्यवहार देखते हुए ही मजाक करते हैं.

बता दें AB+ ब्लड ग्रुप के साथ O+ ब्लड ग्रुप वाले लोग भी मैथ्स में जीनियस होते हैं. ये लोग भी हर चीज में तेज होते हैं और लोगों ने इनकी काफी बनती भी है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Bihar Election Result: प्रचंड जीत की ओर NDA, 200 से ज्यादा सीटों पर आगे | Nitish Kumar | PM Modi
Topics mentioned in this article