महीने में बार- बार लगानी पड़ रही है बालों में मेहंदी, तो ये एक चीज मिलाकर लगा लें, नैचुरली काले हो जाएंगे White hair

Naturally Black Hair: अगर आपको भी बार-बार हेयर कलर करने की जरूरत पड़ती है तो मेहंदी में इस चीज को मिलाकर बालों में लगा लें, सफेद बाल हो जाएंगे गायब.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
How to prepare henna for black hair: काले बालों के लिए मेहंदी मिलाएं ये चीज.

Henna For Grey Hair: बालों को कलर (black hair color) करने के लिए मेहंदी का इस्तेमाल तो आप अक्सर करते होंगे. हालांकि बहुत लोग इस बात से परेशान रहते हैं की उनकी मेहंदी का कलर जल्दी उड़ जाता है. अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो बालों में मेहंदी लगाते समय इस चीज को मिला लें, सफेद बाल जड़ से काले होने शुरू हो जाएंगे. अब आपको महीने में बार-बार अपने बालों को कलर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. तो चलिए बताते हैं किस चीज को मेहंदी में मिलाकर (grey hair solution) लगाने से बाल हो जाएंगे नैचुरली काले.

काले बालों के लिए मेहंदी में क्या मिलाएं? What to mix with mehndi for black hair

अगर आप भी अपने बालों को लंबे समय तक काला रखना चाहते हैं तो मेहंदी में एक चम्मच हल्दी, सरसों का तेल, मेथी पाउडर और पानी मिलाकर एक पेस्ट बना लें.

आप जब भी अपने बालों में मेहंदी लगाएं इस पेस्ट का इस्तेमाल करें. इससे आपके बाल लंबे समय तक काले रहेंगे और बालों का टूटना भी बंद हो जाएगा.

Advertisement

बालों में मेहंदी लगाने के फायदे | Benefits of applying henna on hair

चलिए अब जानते हैं बालों में मेहंदी लगाने के क्या है फायदे. अगर आपकी ऑइली हेयर है तो यह आपके लिए बहुत अच्छा उपाय है. इसके लिए बस ऑर्गेनिक मेहंदी में पानी मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बना लें और उसे सिर्फ 5 मिनट के लिए अपने बालों में लगा रहने दें,  फिर ठंडे पानी से धो लें. इससे आपके बालों की चिपचिपाहट दूर हो जाएगी और आपके बाल बाउंसी होंगे.

Advertisement

जिन लोगों के बाल पतले हैं उनके लिए भी मेहंदी अच्छा नुस्खा है. इसे लगाने से आपके पतले बालों की समस्या दूर हो जाएगी.

Advertisement

                                                                                                      (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Right To Education Act में सरकार ने किया बड़ा बदलाव, 5वीं-8वीं की परीक्षा में फेल होंगे छात्र!
Topics mentioned in this article