रूम हीटर चलाते हैं तो आपकी स्किन में हो जाएंगी ये समस्या, आज से इस तरह करें कमरा गर्म

Room Heater Safety Tips: सर्दियों के मौसम में रूम हीटर का इस्तेमाल काफी बढ़ जाता है. रूम हीटर का प्रयोग करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है.

Advertisement
Read Time: 19 mins
S

Room Heater Safety Tips: कड़ाके की ठंड में रूम हीटर चलाने से थोड़ी राहत मिलती है. यही वजह है कि सर्दियों (Winters) में अक्सर लोग रूम हीटर लगाए बैठे रहते हैं. कई बार तो लोग ठंड से राहत पाने के चक्कर में घंटे रूम हीटर चलाकर कमरे में बैठे रहते हैं. वो इस बात से अनजान होते हैं कि यह थोड़ी देर की गर्माहट उनकी सेहत को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा सकती है. दरअसल रूम हीटर (Room Heater) से कमरे में गर्माहट तो आ जाती है पर क्या आप जानते हैं कि रूम हीटर को यूज करते हुए कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. वरना आपको फायदे की जगह नुकसान उठाना पड़ सकता है.  थोड़ी देर के लिए रूम हीटर (Room Heater Sideeffects) चलाना ठीक है लेकिन एक वक्त से ज्यादा इसका इस्तेमाल करना नुकसानदायक हो सकता है. आज हम बता रहे हैं रूम हीटर यूज करने के रूल्स.

बच्चा हो गया है जिद्दी और देने लगा है उल्टा जवाब तो डांटे नहीं बस ये 4 काम करें, बन जाएगा आज्ञाकारी और संस्कारी लाडला

रूम हीटर चलाते समय ध्यान रखें ये बातें | is it safe to use room heater in room

कहां रखें हीटर
हीटर कभी भी चेहरे या स्किन के पास नहीं रखना चाहिए. इसे कम से कम 3 फीट की दूरी पर रखना चाहिए. हीटर के पास कोई ऐसी चीज ना रखी हो जो जल सकती है जैसे कोई कागज, पॉलीथीन, कपड़े, कंबल आदि. कंबल या रजाई आदि के ऊपर भी हीटर नहीं रखना चाहिए. हीटर को गीली जगह पर नहीं रखना चाहिए.

Advertisement

Photo Credit: Unsplash


हीटर यूज करते हुए क्या करें
हीटर के आगे लंबे समय तक बैठे हों तो गर्म पानी या चाय-कॉफी पीते रहना चाहिए. हीटर चलाया हो तो वह जगह हवादार होनी चाहिए. दरवाजा या खिड़की खोलकर रखें जिससे कमरे में ऑक्सीजन की कमी ना हो.

रात में हीटर चलाएं या नहीं
पूरी रात हीटर चलाकर नहीं सोना चाहिए. ऑक्सीजन की कमी होने पर दुर्घटना होने का खतरा बना रहता है. एक घंटे हीटर चलाकर बंद कर दें. इस्तेमाल के बाद हीटर को अनप्लग करना चाहिए. क्योंकि इससे निकलने वाली कार्बन मोनो-ऑक्साइड सिरदर्द, चक्कर, बेचैनी, उल्टी आदि का कारण बन सकती है.

Advertisement



ओवरलोडिंग का ध्यान
हीटर का इस्तेमाल करते समय ध्यान रखें कि स्विच बोर्ड पर ओवरलोडिंग नहीं होनी चाहिए. अगर ओवरलोडिंग होगी तो हीटर में स्पार्किंग होने या आग लगने का खतरा काफी रहता है। घर में छोटा बच्चा हो या पेट्स हों तो उन्हें भी हीटर से दूर रखना चाहिए.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Tamil Nadu के Deputy CM की शपथ लेंगे Udhayanidhi Stalin | Breaking News | M K Stalin | NDTV India
Topics mentioned in this article