Glycerin On Face : ठंंड का मौसम होने वाला है और इस मौसम में ग्लिसरिन को चेहरे पर लगाना पूरी तरह से सुरक्षित है. इसका इस्तेमाल कई फेशियल क्रीम और क्लीनजर में किया जाता है. हालांकि, ग्लिसरिन आसानी से नमी, धूल और प्रदूषण को अट्रैक्ट करता है, जो कुछ लोगों के लिए इरिटेशन का कारण बन सकता है. इसलिए, आपको आदर्श तौर पर ग्लिसरिन को पानी या गुलाब जल में मिला कर ही अपने चेहरे पर लगाना चाहिए.
ग्लिसरिन को चेहरे पर लगाने के कई तरीके हैं, जिसमें फेस वॉश, टोन, मॉइस्चराइजर और लिप बाल शामिल है.
फेस वॉश के तौर पर लगाएं
ग्लिसरिन आपकी स्किन पर जमा हर तरह की गंदगी और प्रदूषण को हटा देता है. यह एक बेहतरीन मेकअप रिमूवर के तौर पर भी काम करता है. आपको जब भी मेकअप हटाना हो तो आप मेकअप रिमूवर की जगह इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
लगाने का तरीका
अपने चेहरे को पानी से धोएं. थोड़ा सा ग्लिसरिन कॉटन बॉल पर लें और अपने पूरे चेहरे पर लगाएं. आंखों और मुंह को बचा कर रखें. इसे स्किन में एब्जॉर्ब होने दें. कुछ मिनट बाद धो लें.
टोनर के तौर पर लगाने के फायदे
ग्लिसरिन आपकी स्किन के रोम छिद्रों में कसाव लाता है. इसका स्किन पर टोनर के तौर पर इस्तेमाल से जादू हो सकता है. लेकिन आपको यह सुनिश्चित करना है कि आप इसका बहुत ज्यादा इस्तेमाल न करें.
लगाने का तरीका
आधा कप गुलाब जल लें. इसमें ग्लिसरिन की कुछ बूंदें डालें. अब इसे कॉटन बॉल की मदद से अपंकी स्किन पर हौले से लगाएं. इसके बाद स्किन पर मॉइस्चराइज़र लगाएं.
मॉइस्चराइज़र के तौर पर लगाने के फायदे
ग्लिसरिन आपकी स्किन के लिए नैचुरल मॉइस्चराइज़र की तरह काम करता है. लेकिन इसे पानी या अन्य किसी इनग्रेडिएन्ट के साथ मिलाकर ही इस्तेमाल में लाना चाहिए.
लगाने का तरीका
अपने चेहरे को किसी माइल्ड क्लीनजर से अच्छी तरह से धो लें. ग्लिसरिन को पानी या किसी अन्य इनग्रेडिएन्ट में मिला कर अपने चेहरे के हर हिस्से पर अच्छे से लगाएं. सुनिश्चित करें कि यह आपकी आंखों के अंदर न चला जाए. आप चाहें तो ग्लिसरिन को बादाम तेल और किसी अन्य एसेंशियल ऑइल की 2 बूंदों में मिला कर अपना खुद का मॉइस्चराइज़र तैयार किया जा सकता है.