किस साड़ी और ब्लाउज पर कैसा नैकलेस चुनना है यही सोचने में वक्त जाया मत करिए, यह Video देखिए और खुद जान जाइए फैशन ट्रिक्स 

Necklace on Saree: बेहद खूबसूरत साड़ी भी अपनी चमक खो देती है अगर उसके साथ सही नैकलेस ना पहना जाए. आप अपनी साड़ी की रौनक खराब ना करें और किस साड़ी-ब्लाउज पर कैसा नैकपीस पहना जाए इस Video से जान लें. 

Advertisement
Read Time: 5 mins
N

Fashion Tips: जब हम कोई साड़ी पहनते हैं तो जितना ध्यान अपने मेकअप पर देते हैं उतना ही जूलरी पर भी दिया जाता है. फिर भी बहुत सी महिलाओं को यह तय करने में परेशानी होती है कि किस साड़ी या ब्लाउज (Blouse) के डिजाइन पर किस तरह का नैकलेस (Necklace) फबेगा. कभी-कभार बेहद खूबसूरत साड़ी (Saree) और ब्लाउज का पूरा लुक सिर्फ इस चलते खराब दिखता है क्योंकि उसपर नैकलेस बेढंगा या बिना तालमेल वाला पहन लिया जाता है. खैर, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है. यहां कुछ ऐसे टिप्स हैं जो आपकी इस दिक्कत को दूर करने में मदद करेंगे. साथ ही, इंस्टाग्राम की यह वायरल वीडियो (Viral Video) भी आपकी मदद करेगी. 

  • न्यूट्रल कलर जैसे काले ब्लाउज या ब्राउन साड़ी पर आप मोतियों वाली जूलरी (Jewellery) बेझिझक कैरी कर सकती हैं. 
  • पतले और डीप नैक (Deep Neck) के ब्लाउज पर लंबा सिंगल या मल्टी लेयर नैकलेस अच्छा लगता है. 
  • चौड़े गले वाले ब्लाउज के गले पर चोकर खूब फबता है. 
  • कोलर वाले बंद गले के ब्लाउज पर 2 या 2 से ज्यादा चेन पहनी जा सकती है. आप चेन को कोलर के पीछे ढक सकती हैं जिससे गले पर ही पैटर्न बनता हुआ नजर आए. 
  • अगर आपके ब्लाउट का गला स्वीटहार्ट नैकलाइन का है तो उसपर असीमेट्रिकल नैकलेस बेहद खूबसूरत लगेगा जिसका डिजाइन कुछ-कुछ वी नैक जैसा होता है. 
  • गलाबंद ब्लाउज के साथ लंबे या पतली चेन वाले नैकलेस भी सुंदर लगते हैं.
  • आप बोट नैक के साथ चोकर कैरी कर सकते हैं. हैवी चोकर बोट नैक पर खूब फबते हैं. 

UPSC Result: पहले तीन स्थान पर लड़कियां, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर

Featured Video Of The Day
Meena Kumari की खातिर क्यों ठुकरा दिया प्राण ने Film Fare Award | Bollywood Trivia | Entertainment
Topics mentioned in this article