Walking Benefits: वॉकिंग से लंबी होती है उम्र, 4-8 किमी चलकर बढ़ा सकते हैं अपनी ऐज

Walking Benefits: वॉकिंग शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होती है. अगर आप रोजाना वॉक करते हैं तो इसका आपकी लंबी उम्र से कनेक्शन होता है. वॉकिंग आपको फिट रखने में मदद करती है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
आज हम आपको वॉकिंग के बहुत सारे फायदे बताने जा रहे हैं.

Walking Benefits: आज के समय में लोग अपनी फिटनेस (Fitness Goals) का खास ध्यान रखने लग गए हैं. वजन घटाने (Weight Loss from walking) से लेकर कई बीमारियों से राहत पाने के लिए वॉक करने की सलाह दी जाती है. वॉक न केवल हेल्थ के लिए फायदेमंद होती है बल्कि इसका लंबी उम्र (Long Life) से भी कनेक्शन है. वॉक करने के जितने फायदे गिने जाए उतने कम हैं. आज हम आपको वॉकिंग के बहुत सारे फायदे बताने जा रहे हैं. जिनके बारे में जानकर आप चौंक जाएंगे और रोजाना करीब 4 किमी चलना भी शुरू कर देंगे.

आटा गूंथने से पहले मिला लें ये 2 चीजें, कागज की तरह पतली और रूई सी मुलायम बनेंगी रोटियां

वॉकिंग करने के फायदे (Health Benefits Of Walking)

  • वॉकिंग करने से उन बीमारियों को होने का खतरा कम हो जाता है जिससे जल्दी मृत्यु होने की संभावना होती है. इस तरह से वॉकिंग की मदद से आपकी उम्र अपने आप लंबी हो जाती है.
  •  वॉकिंग का सबसे बड़ा फायदा होता है कि ये वजन कम करने में मदद करती है. वॉकिंग करने से हमारे शरीर में जमा एक्स्ट्रा फैट को कम करने में मदद मिलती है.
  • वॉकिंग फिट रखने के साथ आपके हार्ट को भी हेल्दी रखती है. नियमित वॉकिंग करने से हमारे हार्ट की सेहत में सुधार होता है और हृदय रोगों का खतरा भी कम हो जाता है.
  • बॉडी को फिजिकली और मेंटली दोनों ही तरह से हेल्दी होना जरुरी होता है. रोजाना वॉक करने से मानसिक तनाव कम करने में मदद मिलती है. वॉकिंग करने से हमारे मानसिक तनाव और चिंता को कम करने में मदद मिलती है.
  • बॉडी की स्ट्रेचिंग करना बेहद जरूरी होता है. जब आप रोजाना वॉक करते हैं तो इससे मांसपेशियां स्ट्रेच होती हैं और इन्हें मजबूत बनाने में मदद मिलती है.
  • बहुत से लोगों को नींद की बहुत समस्या होती है. इन लोगों को वॉकिंग करने की सलाह दी जाती है. वॉक करने से नींद की गुणवत्ता में सुधार होता है. रोजाना वॉक करने वाले लोग सुबह एकदम फ्रेश उठते हैं.
  • डायबिटीज के मरीजों के लिए वॉक करना सबसे जरूरी माना गया है. वॉकिंग करने से हमारे शरीर में डायबिटीज को कंट्रोल करने में मदद मिलती है.
  • वॉकिंग करने से हमारी हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद मिलती है. रोजाना आप जब चलते हैं तो इससे आपकी आदत बन जाती है और थोड़ा सा चलने पर भी आपके पैरों में दर्द नहीं होता है.
  • जिन लोगों को पेट की समस्या होती है उन्हें वॉक जरूर करना चाहिए. रोजाना वॉक करने वाले लोगों का पेट हमेशा साफ रहता है और पाचन तंत्र को सुधारने में मदद भी मिलती है.
  • कुछ लोगों में आत्मविश्वास की कमी होती है. ऐसे लोगों किसी से बात करने में थोड़ा झिझकते हैं. इन लोगों के लिए वॉकिंग बहुत फायदेमंद होती है. जब आप आत्मविश्वास के साथ चलते हैं तो इससे अपने आप धीरे-धीरे सुधार होने लगता है.
  • लंबी उम्र के लिए वॉकिंग के साथ आपको अपनी डाइट में भी कई बदलाव करने होते हैं. इसके लिए डाइट में उन चीजों को शामिल करना होता है जो हेल्दी होती हैं और शरीर को जरूरतमंद पोषक तत्व प्रदान करती हैं. इससे व्यक्ति का शरीर बीमारियों से दूर रहता है और उनकी उम्र भी लंबी होती है. प्रोटीन के लिए अपनी डाइट में मीट और बीन्स जरूर शामिल करें.

अगर आप लंबी उम्र चाहते हैं तो इसके लिए आपके परिवार का सपोर्ट भी बहुत जरूरी है. जब आप खुश रहते हैं और आपके पास पॉजिटिविटी रहती है तो इससे आपका शरीर स्वस्थ रहता है. शरीर स्वस्थ रहता है तो इससे बीमारी लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है. इसलिए हमेशा अपने परिवार के साथ पॉजिटिव वातावरण रखें. ताकि अगर आप बाहर से टेंशन से आ रहे हैं तो घर आते ही वो परेशान छू मंतर हो जाए और आपका मन खुश भी हो जाए.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
PM Modi Podcast: President Donald Trump के साथ संबंधों पर पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने क्या कुछ बताया?
Topics mentioned in this article