Vishwakarma Puja 2023: भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन पर दोस्तों को भेजें ये मैसेज और प्यारभरे कोट्स

Vishwakarma Puja Wishes: इस साल 17 सितंबर 2023 को देश भर में विश्वकर्मा जयंती पर भगवान विश्वकर्मा की पूजा की जाएगी. दुनिया के पहले शिल्पी कहे जाने वाले भगवान विश्वकर्मा के जन्मदिन पर अपने परिचितों को आप बधाई संदेश भेज सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Vishwakarma Puja Shayari : विश्वकर्मा पूजा पर इन कोट्स का कर सकते हैं इस्तेमाल.

Vishwakarma puja quotes: हिंदू धर्म में भगवान विश्वकर्मा को दुनिया का शिल्पी कहा गया है. मान्यता है कि ब्रह्मा जी ने जब ब्रह्मांड बनाया तो उसे सजाने और संवारने का काम भगवान विश्वकर्मा को मिला. शास्त्रों में विश्वकर्मा जी को पहला शिल्पकार, वास्तुकार और पहला इंजीनियर कहा गया है. हर साल कन्या संक्रांति के दिन विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja) का मनाया जाता है. इस साल विश्वकर्मा पूजा 17 सितंबर 2023, रविवार को मनाया जाएगा. इसी दिन भगवान विश्वकर्मा का जन्म हुआ था और इस दिन को विश्वकर्मा जयंती के तौर पर भी मनाया जाता है. व्यापार और आर्किटेक्चर से जुड़े लोग खासतौर पर इस दिन भगवान विश्वकर्मा की पूजा करते हैं. कहा जाता है कि किसी भी शिल्प से जुड़े लोग अगर विश्वकर्मा पूजा (Vishwakarma Puja 2023) करते हैं तो उनके हुनर में इजाफा होता है और व्यापार तरक्की करता है. आप भी इस दिन अपने परिजनों और दोस्तों को बधाई संदेश भेज सकते हैं.

विश्वकर्मा पूजा के बधाई संदेश और कोट्स   (Vishwakarma puja wishes quotes)

आप हो संसार के पालन करता,
हमारे हो तुम पाप हरता,
हर पल नाम आपका जपते हम,
हर मुश्किल को दूर करते तुम.
विश्वकर्मा पूजा की बधाई

करते पूजा हम प्रभु विश्वकर्मा की,
सदा हम पर इनायत रहे मेरे खुदा की.
जन्म-जन्म से हम उनको करते हैं याद,
दिल से हरदम करते विश्वकर्मा की फरियाद.
विश्वकर्मा की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

विश्वा विश्वकर्मा प्रभु मेरा,
हो प्रसन्न हम बालक तेरा.
तू सदा इष्ट देव हमारा,
सदा वशो प्रभु मन में हमारा.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

Advertisement

कृपा करें श्री गुरुदेव सुधर्मा
श्री अरु विश्वकर्मा माहि
विज्ञानी कहें अंतर नाही
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक शुभकामनाएं

धन, वैभव, सुख–शान्ति देना,
भय, जन–जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं

Advertisement

विश्वकर्मा जी की सदा करो जय जयकार,
करते हैं सदा सब पर उपकार.
इनकी महिमा है सबसे न्यारी,
ये अर्ज सुनो भगवान हमारी.
हैप्पी विश्वकर्मा पूजा

Advertisement

तुम हो सकल सृष्टि कर्ता,
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता,
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे,
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई

Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024: दुनिया की कोई भी ताकत Article 370 बहाल नहीं कर सकती- PM Modi
Topics mentioned in this article