Vidya Balan इस ब्लैक लहंगे में दिख रही हैं बेहद खूबसूरत, आप भी ले सकते हैं उनके एथनिक लुक्स से स्टाइल टिप्स

Vidya Balan इस ब्लैक लहंगे में बेहद फैशनेबल दिख रही हैं. सचमुच एथनिक लुक्स के मामले में उनका कोई मुकाबला नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Vidya बालन का ये लहंगा लुक बेहद स्टाइलिश है.

Vidya Balan Looks: विद्या बालन उन अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने एथनिक लुक्स से अपनी पहचान बनाई है. विद्या का नाम लेते ही साड़ी पहने उनके लुक्स आंखों के सामने आने लगते हैं. विद्या ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक वीडियो फैंस से साझा की है जिसमें वे ब्लैक लहंगे में नजर आ रही हैं. इस ब्लैक लहंगे में नेट की डिटेलिंग है जिसका बैकलैस ब्लाउज भी सिंपल और स्टाइलिश है. इस आउटफिट को बोहो और देसी लुक देते हुए विद्या ने ऑक्सीडाइज्ड मांग टीका पहना है और अपने बालों को ऊपर बन में बांधा है. सचमुच विद्या (Vidya Balan) अपने साथ-साथ हमें भी शादियों के सीजन की याद दिला रही हैं.

एथनिक लुक्स में विद्या का कोई मुकाबला नहीं है. इस ग्रीन साड़ी में विद्या बेहद एलिगेंट नजर आ रही हैं. कॉटन की इस साड़ी के साथ विद्या (Vidya Balan) ने मैचिंग वी नेक का स्लीवलेस ब्लाउज पहना है, साथ ही बालों का स्लीक बन बनाया हुआ है. अपने ज्वैलरी के चुनाव को मिलिमल रखते हुए उन्होंने सुंदर झुमके पहने हैं. 

Advertisement
Advertisement

ये चटक गुलाबी रंग की साड़ी में विद्या खूब फब रही हैं. इस साड़ी के साथ उन्होंने हरे रंग का ब्लाउज और ट्रेडिशनल झुमके पहने हैं. विद्या (Vidya Balan) के माथे पर हरी बिंदी इस पूरे लुक को और निखार रही है. 

Advertisement
Advertisement

लाल साड़ी विद्या (Vidya Balan) के कलेक्शन की सबसे क्लासी साड़ियों में से एक है. इसमें उनके गोल्डन स्टड्स और कड़े साड़ी के बॉर्डर और डिजाइन से मेल खा रहे हैं. उन्होंने चोटी बनाई हुई है और रेड लिपस्टिक उनपर खूब जंच भी रही है. 

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: पुलिस न आती तो नरसंहार हो जाता: सोनू-मोनू के पिता | Mokama | Gangwar In Bihar
Topics mentioned in this article