Valentine Week: बॉलीवुड की इन जोड़ियों का कपल फैशन है सबसे अलग, आप भी वैलेंटाइंस पर पहन सकते हैं मैच करके कपड़े 

Valentine's Day: आप भी इन सेलेब्स की तरह अपने पार्टनर के साथ प्लान करके कपड़े पहन सकते हैं, यकीन मानिए आप दोनों साथ में बेहद खूबसूरत दिखेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Valentine's Day पर बॉलीवुड जोड़ियों की ही तरह आप भी अपने फैशन का जलवा दिखा सकते हैं.

Valentine's Day Looks: अपने पार्टनर के साथ ट्विनिंग करने यानी एक जैसे रंग के या फिर एक ही डिजाइन के कपड़े पहनने का मजा ही कुछ और होता है. दोनों साथ में सुंदर भी लगते हैं और स्टाइलिश भी. बॉलीवुड के कुछ पावर कपल्स का भी यही मानना है. इन बॉलीवुड जोड़ियों को आप दूर से ही इनके फैशनेबल अंदाज से पहचान सकते हैं, लेकिन जब ये साथ में कपड़े मैच करके पहनते हैं तब तो क्या ही लगते हैं. आप भी इस वैलेंटाइन वीक (Valentine Week) या वैलेंटाइंस डे (Valentine's Day) पर क्या पहनना है इसकी प्लानिंग अपने पार्टनर के साथ पहले ही कर सकते हैं ताकि लोग आपको भी कपल गोल्स (Couple Goals) कहें. आपको जिन टिप्स की जरूरत है वो तो आपको इन सेलेब्स से मिल ही जाएंगी. 

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह (Deepika Padukone and Ranveer Singh)

दीपिका रणवीर यानी दीपवीर अपने मैच करते आउटफिट्स के लिए हमेशा लाइमलाइट में रहते हैं. इस फोटो में भी दोनों ने फ्लोरल कपड़े पहने हैं. आप भी इसी तरह किसी एक ही प्रिंट या पैटर्न के कपड़े पहन सकते हैं. कपड़ों में छोटा सा मेल भी बात बना देगा.  

Advertisement

रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा (Riteish Deshmukh and Genelia D'Souza)

बॉलीवुड की इस परफेक्ट जोड़ी का स्टाइल इन दोनों की ही तरह बिंदास है. दोनों पर ये मिक्स एंड मैच सूट क्या खूब दिख रहे हैं. दोनों ने ही अपने ब्लेजर के नीचे वाईट टीशर्ट या टॉप कैरी किया है और दोनों का ही फुटवियर वाइट है. आप भी कुछ ऐसा कैरी कर सकते हैं.

Advertisement

Advertisement

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली (Anushka Sharma and Viral Kohli)

अनुष्का और विराट की जोड़ी को लोग विरूष्का कहकर पुकारते हैं. दोनों ही अक्सर एक से कपड़े पहने नजर आते हैं. अगर आप अपने पार्टनर के साथ कैजुअल लुक में घूमना-फिरना या मस्ती करना चाहते हैं तो विरूष्का (Virushkaa) से इंस्पिरेशन ले सकते हैं.

Advertisement

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस (Priyanka Chopra and Nick Jonas)

निकयंका यानि निक और प्रियंका के कपल फैशन ( couple Fashion) की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. इस आउटफिट में दोनों ब्राउन के अलग-अलग शेड्स के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. प्रियंका ने कुछ-कुछ बीज कलर की ड्रेस पहनी है तो निक का जैकेट ब्राउन कलर का है.  

शाहिद कपूर और मीरा कपूर  ( Shahid Kapoor and Mira Kapoor)

शाहिद और मीरा भी एक ही कलर के कपड़े पहने अक्सर नजर आते हैं जैसे कि वे इस फोटो में ब्लैक आउटफिट में दिख रहे हैं. ब्लैक फोरेवर कलर है और अगर आपको भी कुछ मिक्स एंड मैच करने को ना मिले तो दोनों ब्लैक पहन कर डेट पर जा सकते हैं.

आलिया भट्ट स्‍टारर गंगूबाई का ट्रेलर कैसा लगा? जवाब में रणबीर कपूर ने ये किया

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article