Valentine's Day: जानिए क्यों मनाया जाता है वैलेंटांइंस डे, इन मैसेजेस और wishes के जरिए किसी खास से कहें अपने दिल की बात

Happy Valentine's Day 2022: प्यार के इजहार का अंदाज-ए-बयां ही कुछ और होता है. आप भी इन विशेज को किसी खास को भेजिए और कह दीजिए अपने दिल की बात.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Happy Valentine's Day: इन मैसेजेस से कीजिए किसी खास को वैलेंटाइंस विश.

Happy Valentine's Day: वैलेंटाइंस डे यानि प्यार का दिन. वह दिन जब आप किसी खास से अपने दिल की बातें कहते हैं, अपनी मोहब्बत का इकरार और इजहार करते हैं. ये एक ऐसा दिन है जब हर तरफ प्यार ही प्यार नजर आता है और हवाओं में भी प्यार की खुशबू फैली रहती हैं. 14 फरवरी Valentine's Day को सेंट वैलेंटाइन का दिन या फीस्ट ऑफ सेंट वैलेंटाइन भी कहते हैं. इसे थर्ड सेंक्चुरी के रोमन सेंट, सेंट वैलेंटाइन के सम्मान में मनाया जाता है, ये प्यार, सौहार्द और लगाव को सेलेब्रेट करने का दिन है. माना जाता है कि सेंट वैलेंटाइन ने ईसाई जोड़ो को शादी करने में मदद की थी. 18वीं सदी से ही इसे सेलेब्रेशन के तौर पर मनाया जाने लगा. इस दिन को उनसे जोड़कर हर साल विश्व के कई हिस्सों में मनाते हैं. साथ ही, ये भी माना जाता है कि वैलेंटाइंस डे का उद्भव या कहें शुरुआत रोमन फेस्टिल Lupercalia से हुआ है. 

यूं तो इस दिन किसी खास से मुलाकात की जाती है लेकिन जब मुलाकात ना हो सके तो प्यार भरा संदेश भेज देना चाहिए. आप भी इन मैसेजेस के जरिए किसी खास को वैंलेंटाइंस डे विश कर सकते हैं. 


उनसे नज़रें क्या मिली रौशन फिज़ाए हो गयी
आज जाना प्यार की जादूगरी क्या चीज़ है. 

- निदा फ़ाज़ली 


दिल उनके लिए ही मचलता है,
ठोकर खाता है और संभलता है,
किसी ने इस कदर कर लिया दिल पर कब्जा,
दिल मेरा है पर उनके लिए धडकता है. 

Happy Valentine's Day


ये दुनिया के तमाम चेहरे तुम्हें गुमराह कर देंगें
तुम बस मेरे दिल में रहो, यहाँ कोई आता जाता नहीं

Happy Valentine's Day

अगर तलाश करूं कोई मिल ही जायेगा 
मगर तुम्हारी तरह कौन  मुझको चाहेगा.

- बशीर बद्र 


तुम अपनी शर्तों पे खेल खेलो मैं जैसे चाहे लगाऊं बाज़ी 
अगर मैं जीता तो तुम हो मेरे अगर मैं हारा तो मैं तुम्हारा 
- आमिर अमीर 


मोहब्बत करने वालों को मोहब्बत आज़माती है 
किसी की आन जाती है किसी की जान जाती है 

- ख्वाजां जंमीर 


मोहब्बत को समझना है तो नासेह ख़ुद मोहब्बत कर 
किनारे से कभी अंदाज़ा-ए-तूफ़ाँ नहीं होता 

-  ख़ुमार बाराबंकवी 


दूर ही सही मगर तुझसे प्यार तो है,
तेरे इनकार के बाद भी इंतजार तो है.
अगर आसान होता भूलना, तो भूल जाते,
पर आज भी ये दिल बेकरार तो है. 

Advertisement

Happy Valentine's Day

Featured Video Of The Day
Aryan Khan को NDTV Indian Of The Year 2025 में Debut Director ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिला
Topics mentioned in this article