परफेक्ट फैशन गोल्स दे रही है वाणी कपूर की स्लिंकी व्हाइट कटआउट ड्रेस

पेरिस में भी वाणी कपूर ने अपने फैशन गेम को बरकरार रखा है. अपने नए ड्रेसिंग स्टाइल से वाणी हमें इंस्पायर्ड कर रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
व्हाइट कलर की ड्रेस में भी बेहद खूबसूरत लग रही हैं वाणी कपूर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • फैशन वीक के लिए पेरिस पहुंचीं वाणी कपूर
  • व्हाइट ड्रेस में स्टनिंग लग रही हैं वाणी कपूर
  • वाणी कपूर की स्लिंकी व्हाइट ड्रेसेस कमाल की हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

जब भी फैशन की बात आती है तो हमारा ध्यान सिर्फ एक तरफ जाता है और वह है पेरिस फैशन वीक. जहां बॉलीवुड की बड़ी हस्तियों, प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण ने प्यार के शहर पेरिस को अपने इंडियन टच से और भी ज़्यादा शानदार बनाया था. वहीं वाणी कपूर पेरिस में खूबसूरत व्हाइट बॉडीकॉन मैक्सी ड्रेस में नज़र आईं. वाणी कपूर पीटर डंडास के शो में पहुंचीं थीं. लाइट टच के साथ वाणी कपूर परफेक्ट पेटेंट स्टाइल स्टेटमेंट बना रही थीं. प्लंजिंग नेकलाइन वाली उनकी सुपर स्लिंकी व्हाइट मैक्सी ड्रेस उनके स्टाइल में ग्लैम का तड़का लगा रही थी. ड्रेस की हॉल्टर नेकलाइन पर स्पार्कलिंग चेन खूब जच रही थी. उन्होंने बालों को खुला रख मेकअप को काफी लाइट रखा था. 

वाणी कपूर एक ऐसी फैशनिस्टा हैं जो कम से कम मेहनत करने के बावजूद भी सिंपल बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइलिश बना देती हैं. वाणी कपूर की तरह नियॉन ड्रेस हमारे वार्डरोब में भी आसानी से जगह बना सकती है. वाणी ने इस ड्रेस को बखूबी स्टइलिश अंदाज़ से कैरी किया है.

स्लिंकी व्हाइट ड्रेस में भी वाणी कपूर बेहद स्टनिंग लग रही हैं. वाणी कपूर की व्हाइट साटन हॉल्टर नेक मिडी ड्रेस इस बात का सबूत है कि वाणी को स्टाइलिश दिखने के लिए किसी भारी-भरकम आउटफिट की ज़रूरत नहीं है. वह सिंपल आउटफिट को भी आसानी से ग्लैम टच दे सकती हैं. 

Advertisement

वाणी कपूर के वॉर्डरोब में बॉडीकॉन ड्रेसेस की भरमार है. वह हर तरह से खुद को स्टाइल करना जानती हैं. आप भी वाणी से फैशन टिप्स ले सकती हैं. 

Featured Video Of The Day
Top News: Himachal Flood | Maharashtra Rain Alert | Yamuna Water Lavel | Subhanshu Shukla