कूलर देगा एसी जैसी ठंडी हवा, बस पानी में डाल दें ये 2 चीजें, ये सीक्रेट है बेहद खास

Cooler Tips: गर्मियों के मौसम में लोग गर्म हवा से परेशान रहते हैं. गर्मियों ने अपना असली रूप दिखाना भी शुरू कर दिया है. ऐसे में कूलर से भी एसी जैसी हवा मिल सकती है. इसके लिए एक ट्रिक अपनानी होगी.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Cooler thandi hawa kaise deta hai : कूलर से यूं पाएं एसी जैसी ठंडी हवा, बस अपनाएं ये ट्र‍िक.

 Cooler ki hawa thandi kaise karen : ठंड के जाते ही गर्मियां शुरू हो जाती हैं.  गर्मियों ने अपने असली रूप दिखाना शुरू कर दिया है. अब लोगों ने एसी (AC Ke Nuksaan) की सर्विसिंग भी करवा ली है. जिन लोगों के पास एसी नहीं होता है वो खरीदने के लिए मार्केट जा रहे हैं. गर्मी की वजह से एसी के दाम भी काफी बढ़ जाते हैं. मगर हर कोई इंसान एसी खरीद पाए ऐसा जरुरी नहीं है. इस वजह से कुछ लोग गर्मियों में कूलर (Cooler Ke Fayde) का इस्तेमाल करते हैं. कूलर से भी तेज हवा आती है बस वो थोड़ी आवाज करता है.  कई बार गर्मी इतनी ज्यादा होती है कि उस समय कूलर भी काम नहीं करत है. ऐसे में कुछ आसान उपायों की मदद से आप कूलर (Cooler Cold Air Tips) से ही एसी की हवा ले सकते हैं. आइए आपको ये टिप्स बताते हैं. जिसके बाद आप एसी को भूल ही जाएंगे.

बच्‍चा स्‍टेज पर हमेशा देगा बेस्‍ट परफॉर्म्‍स, रहेगा नंबर वन कॉन्‍फ‍िडेंस, अपनाएं पेरेंटिंग एक्सपर्ट की यह ट्र‍िक

कूलर के लिए खास टिप्स (Tips For Cooler Cold Air)


अगर आप गर्मियों में कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसे कमरे के अंदर रखने की बजाय इसे ऐसी जगह पर रखें जहां से हवा बाहर निकल सके. इस तरह से कमरा अच्छे से ठंडा हो जाता है. कूलर कमरे की गर्म हवा को बाहर निकालकर ठंडा कर देता है.

ये चीजें कर देंगी ठंडक डबल (Cooler Tips)


कूलर से अगर एसी जैसी ठंडी हवा चाहते हैं तो इसके लिए आपको सिर्फ दो चीजें चाहिए जो आपको घर में आसानी से मिल जाएंगी. ये दो चीजें हैं बर्फ और नमक. इन दोनों चीजों से आपका कमरा एकदम ठंडा हो जाएगा. जब आपको लगे कि आपका कूलर कमरे को ठंडा नहीं कर रहा है तो बर्फ पर नमक डालकर उसे कूल में डाल दें. इससे एक तो आपके कमरे की हवा ठंडी हो जाएगी और दूसरा नमक बर्फ को जल्दी से पिघलने भी नहीं देता है.

Advertisement

कूलर के फायदे (Benefits Of Cooler)

1- एसी से ज्यादा कूलर का इस्तेमाल करना फायदेमंद होता है. एसी कमरे की हवा को ड्राई कर देता है जबकि कूलर के इस्तेमाल से कमरे में ह्यूमिडिटी बनी रहती है. जिसकी वजह से स्किन ड्राइनेस की परेशानी नहीं होती है.

Advertisement

2- छोटी जगहों के लिए कूलर का इस्तेमाल सबसे बेस्ट है. छोटी जगह पर एसी की जरूरत नहीं होती है कूलर की ठंडा करने का काम कर देता है. आजकल कॉम्पैक्ट कूलर आने लगे हैं जो आसानी से कहीं भी फिट हो जाते हैं.

Advertisement

3-  कूलर से आने वाली ठंडी हवा से नींद में सुधार होता है. आपका तनाव भी इससे काफी कम होता है. जब आप सुबह उठते हैं तो एकदम फ्रेश होते हैं, आपकी नींद की क्वालिटी भी इससे बेहतर होती है.

Advertisement

4- कूलर आपकी सेहत के लिए भी फायदेमंद होता है. ये कमरे के अंदर की एयर क्वालिटी को सुधार देता है और जहरीली हवा से राहत दिलाता है. गर्मी के मौसम में एयर क्वालिटी बेहतर होने से शरीर भी कई बीमारियों का शिकार नहीं होता है. इससे सांस से जुड़ी समस्याओं से भी बचाव होता है.

5- कूलर एसी की तुलना में पर्यावरण के लिए भी बेहतर है. ये एसी की तुलना में कम कार्बन फुटप्रिंट छोड़ता है क्योंकि इसमें हानिकारक रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल नहीं होता है.

6- एसी की तुलना में कूलर आपकी जेब पर  ज्यादा असर नहीं देता है. इसकी कीमत एसी की तुलना में काफी कम होती है. हर कोई एसी नहीं खरीद सकता है लेकिन कूलर लोग गर्मियों में फिर भी खरीद लेते हैं.

7- कूलर एसी की तुलना में बिजली भी बचाता है. कूलर से कम बिजली खर्च होती है. जिससे आपका बिल बचता है और आपकी जेब पर गर्मियों में ज्यादा असर नहीं पड़ता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर गरजे Amit Shah, 'चुन-चुन कर बदला लेंगे, Zero Tolerance हमारी नीति है'
Topics mentioned in this article