Urfi Javed आ रहीं हैं न्यूड कलर की बिकिनी में नजर, ये एक्ट्रेसेस भी कर चुकी हैं इस कलर को कैरी

Urfi Javed का ये आउटफिट इतना अलग है कि इस लुक को पहले किसी ने कैरी नहीं किया होगा. यकीन नहीं होता तो खुद देख लीजिए.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Urfi Javed ने हाल ही में पहना न्यूड कलर का आउटफिट.

Urfi Javed Looks: उर्फी जावेद जब भी कुछ नया पहनती हैं हर नजर उनपर जाकर रुक जाती है. कोई उर्फी के पहले से भी और ज्यादा हटकर पहनी ड्रेस देखकर हैरान हो जाता है तो किसी को यकीन ही नहीं होता कि उर्फी ने फिर सबसे जुदा स्टाइल की ड्रेस पहन ली है. इसबार भी उर्फी ऐसे ही एक लुक में नजर आ रही हैं. उर्फी ने न्यूड कलर की बिकिनी जैसी ड्रेस पहनी हुई है. इसे बिकिनी कहा जाए या ड्रेस, समझना मुश्किल है. उर्फी (Urfi Javed) ने इस जंपसूट स्टाइल के आउटफिट को न्यूड कलर की ही हील्स के साथ पहना है. कानों में बड़े हूप्स उर्फी के लुक को कंप्लीट कर रहे हैं. वहीं, उर्फी ने मेकअप में रेड लिप लुक कैरी किया है. 


एक्ट्रेस ईशा गुप्ता (Esha Gupta) भी कुछ समय पहले ऐसे ही एक न्यूड कलर के आउटफिट में नजर आई थीं. ईशा का टॉप डार्क और हाई स्लिट स्कर्ट लाइट क्रीम कलर की है. ईशा ने इस लुक के साथ कोई एक्सेसरी कैरी नहीं की है. वहीं, अपने आउटफिट से मैच करते हुए उन्होंने मेकअप में भी न्यूड शेड की लिपस्टिक को चुना है. 

फिल्म 'इंग्लिश मीडियम' की राधिका मदान भी न्यूड लुक (Nude Look) कैरी कर चुकी हैं. राधिका ने न्यूड ब्रालेट को न्यूड स्कर्ट के साथ पहना है. इस स्कर्ट पर सामने की तरफ कट लगा है और ब्रालेट मरमेड डिजाइन की है. अपने लुक को और ग्लैमरस बनाने के लिए राधिका ने कानों में लंबे इयररिंग्स डाले हैं और मेकअप को डार्क रखा है. 

Advertisement


नोरा फतेही ने इस न्यूड कलर के गाउन को नए साल के मौके पर पहना था. ये शिम्मरी गाउन नोरा की फिटनेस या कहें बॉडी को खूब कोंप्लीमेंट कर रहा है. नोरा ने इस ड्रेस पर हाइलाइटेड लुक कैरी किया है. वैसे भी नोरा के सभी लुक्स फैंस को खूब पसंद आते हैं और ये भी उनमें से ही एक है.

Advertisement

आलिया भट्ट का शानदार बर्लिन लुक, बेहद खूबसूरत आईं नजर

Featured Video Of The Day
Celebrate Life: IIT Madras के Herbal Innovation से बच्चों और पैरा-एथलीटों को मिल रहा नया जीवन
Topics mentioned in this article