UPSC Result: हाल ही में यूपीएससी 2021 के परिणाम घोषित हुए हैं.
UPSC Result 2021: हाल ही में यूपीएससी यानी संघ लोक सेवा आयोग का रिजल्ट आया है जिसमें टॉप 3 स्थान श्रुति शर्मा (Shruti Sharma), अंकिता अग्रवाल (Ankita Agarwal) और गामिनी सिंगला (Gamini Singla) ने अपने नाम किए हैं. हालांकि, हर बार की तरह इस बार भी कई उम्मीदवारों (Aspirants) को हताशा ही हाथ लगी है. लेकिन, असफलता जीवन में नए द्वार भी खोलती है जिन्हें व्यक्ति खुद ही देख पाता है. असफल (Fail) होने के बाद तनाव (Stress) और टेंशन की कोई सीमा नहीं रहती, बिलकुल सही है, लेकिन हार मानने के बजाय अपनी गलती सुधारना और अगली बार के लिए तैयारी में जुट जाना ही तो होंसले की मिसाल है, और यूपीएससी उम्मीदवारों से बेहतर यह कौन जानता है.
UPSC में असफलता के बाद इन पॉइंट्स का रखें ध्यान | Points To Remember After Failing UPSC
- फैल होने पर आपको अगले ही दिन से तैयारी में जुट जाना है. जो गया सो गया, जो आने वाला है उसके लिए तैयार होना जरूरी है.
- यह वो समय है जब लोग आपको कहेंगे पुरानी बातें भूल जाओ और नई चीजों पर फोकस करो. लेकिन, पुरानी गलतियों से मिली सीख (Lessons) को नहीं भूलना है.
- कोशिश करें कि अगले एग्जाम (Exam) के लिए नई स्ट्रेटजी बनाएं और उसे फॉलो करें.
- अपने तनाव को कम करने के लिए उन लोगों से कुछ दिन दूरी बना लें जो आपको बुरा महसूस कराने की कोशिश में लगे हों.
- इस बात का ध्यान रखें कि सभी की जर्नी अलग होती है. अगर आपका कोई दोस्त इस UPSC (Union Public Service Commission) में असफलता के बाद पीछे हटने को राजी है तो जरूरी नहीं आप भी वैसा ही करें.
- एकबार फिर पढ़ाई में लगते हुए खुद को एग्जॉस्ट ना करें बल्कि प्रोपर टाइम मैनेजमेंट के साथ ही आगे बढ़ें.
- अपनी तुलना किसी और से ना करें, ऐसा करके आप खुदको दुख देने का ही कम करेंगे. जितना हो सके खुदको बेहतर करने पर ही ध्यानकेन्द्रित करें.
UPSC Result: पहले तीन स्थान पर लड़कियां, श्रुति शर्मा बनीं टॉपर
Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji