बेटे के लिए अच्छे नाम की है तलाश तो इन पॉपुलर नामों पर करें नामकरण, सबसे यूनिक होगा नाम

Baby Boy Unique Names: अगर आप भी अपने प्रिंस के लिए सबसे अच्छा और यूनिक नाम ढूंढ रहे हैं तो यहां दी गई लिस्ट में चेक कीजिए. सभी के अर्थ है अनोखे.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Baby Boy Unique Names: लाडले का रखें ये यूनिक नाम.

Baby Name: जब घर में नन्हा बच्चा जन्म लेता है तो उसके जन्म लेते ही लोग उसके प्रति अपने प्यार को दिखाने के लिए उसे कई नाम (baby boy indian names) दे देते हैं. और वहीं से शुरू होता है बच्चे के नामकरण का कारवां. वैसे तो बच्चे को कई नाम दे दिए जाते हैं. हर रिश्तेदार का अपना एक नाम (unique baby boy names in hindi) होता है. लेकिन एक नाम ऐसा तो आप जरूर सोचते होंगे जिससे उसकी पहचान होगी. और उसे लेकर न जाने आप कितने दिनों तक दुविधा में रहते हैं. तो अब आपकी दुविधा खत्म हुई क्योंकि यहां आपको कुछ ऐसे यूनिक (baby boy unique names) नामों के लिस्ट मिलेंगे जो आपके बेबी बॉय के लिए बिल्कुल परफेक्ट होंगे.

लाडले का रखें ये यूनिक नाम | Unique Name For Baby Boy

नभास

इस नाम को आपने शायद हीं पहले कभी सुना होगा. इसमें मौजूद नभ शब्द से तो आप समझ ही गए होंगे कि ये आकाश से जुड़ा है. इस नाम से बच्चा हमेशा ऊंचाइयों की ओर पहुंचेगा.

दिवित

दिवित भी एक बहुत ही शानदार और प्यारा नाम है. इसका अर्थ है अजर और अमर यानी जिसमें हमेशा आगे बढ़ने का हुनर हो. इनाम आपके बेटे के लिए बिल्कुल परफेक्ट होगा.

Advertisement
भाविक 

भाविक भी एक यूनिक और पॉपुलर नाम है. इस नाम के तीन अर्थ देखने को मिलते हैं भगवान, भक्त और खुशी. अगर आप अपने बेटे का नाम भाविक रखते हैं तो उसके जीवन में हमेशा खुशहाली होगी और भगवान का आशीर्वाद हमेशा बना रहेगा.

Advertisement
प्रांजल 

लड़कों में प्रांजल एक बहुत ही पॉपुलर नाम है इस नाम का अर्थ होता है ईमानदार यानी आपका बेटा अपने जीवन में हमेशा ईमानदारी के पथ पर चलेगा और आगे बढ़ेगा.

Advertisement
नित्विक

अगर आप अपने बेटे के लिए यूनिक नाम चाहते हैं तो उसका नाम नित्विक रख सकते हैं. का अर्थ भी बहुत प्यार है. जो चीज अनंत और सदैव के लिए रहती है उसे नित्विक कहा जाता है.  (प्रस्तुति- रौशनी सिंह)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections 2025: Trilokpuri की जनता किस पार्टी के साथ? | NDTV India
Topics mentioned in this article